दिल्ली में ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ अभियान से 2 लाख पीयूसी जारी

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज कहा कि दिल्‍ली में ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ अभियान शुरू होने के बाद से दो लाख से अधिक प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र- पीयूसी जारी किए जा चुके हैं। नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री ने निजी कंपनियों से ग्रैप-4 उपायों का पालन करने का आह्वान किया और उन्हें कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। श्री सिरसा ने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और दिल्‍ली नगर निगम के आयुक्त प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों और अनधिकृत औद्योगिक इकाइयों को सील करने के लिए व्यापक अभियान चला रहे हैं।

पर्यावरण मंत्री सिरसा ने कहा कि किसी भी संस्थान के खिलाफ शिकायत मिलते ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने कहा है कि कल मौसम में सुधार होने की संभावना है, जिससे क्षेत्र की वायु गुणवत्ता में भी सुधार हो सकता है।

  • Related Posts

    कांग्रेस ने कहा, मध्यप्रदेश में टोल माफिया सक्रिय

    भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि शराब माफिया, ड्रग्स माफिया और भू माफिया के बाद अब मध्य प्रदेश में टोल माफिया भी पूरी…

    मंत्री के साथ 40 कार्यकर्ताओ ने किया हवाई सफर

    इंदौर : इंदौर से रीवा के लिए 22 दिसंबर से सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है। इंदौर विमानतल पर इस अवसर पर बहुत खुशनुमा और उत्साहजनक माहौल था। मध्यप्रदेश के…