सरकार ने मीडिया में भ्रामक खबरों और डीपफेक रोकथाम तंत्र मजबूत किए

ApniKhabar

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने आज कहा कि सरकार ने मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर आने वाली भ्रामक खबरों और डीप फेक से निपटने संबंधी तंत्र को सशक्‍त बनाया है। राज्‍यसभा में एक प्रश्‍न के जवाब में श्री वैष्‍णव ने कहा कि मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर भ्राामक सामग्री से निपटने संबंधी व्‍यापक वैधानिक और संस्‍थागत ढांचा पहले से ही उपलब्‍ध है। श्री वैष्‍णव ने कहा कि डिजिटल मीडिया पर समाचार और करेंट अफेयर्स के लिए सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के अंतर्गत आचार संहिता दी गई है। श्री वैष्‍णव ने कहा कि टीवी चैनल केबल टेलीविजन नेटवर्क (नियमन) अधिनियम के अंतर्गत कार्यक्रम संहिता का पालन करते हैं। कार्यक्रम संहिता अश्लील, मानहानि करने वाले, जानबूझकर झूठी जानकारी देने वाली या भ्रामक संकेत और अर्ध-सत्य वाली सामग्री को प्रतिबंधित करती है। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार से संबंधित भ्रामक खबरों की जांच करने के लिए पत्र सूचना कार्यालय के अंतर्गत तथ्‍य जांच इकाई स्‍थापित की गई है। श्री वैष्‍णव ने कहा कि सरकार उन संस्थाओं और भरोसे को मजबूत कर रही है जो समाज की आधार शिला हैं।

Related Posts

दुनिया में अब ज़िम्मेदारी आधारित विकास मॉडल जरुरी 

ApniKhabar

ApniKhabar आज विश्व एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहाँ आर्थिक अस्थिरता, व्यापार युद्ध, जलवायु संकट और सामाजिक असमानता एक साथ गहराते जा रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में रिस्पांसिबल नेशंस इंडेक्स…

 सही जवाब चाहते हैं कोयले से जुड़े सवाल

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) जबलपुर का ईंधन प्रबंधन विभाग सूचनाओं की जानकारी नहीं देना चाहता है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जानकारी को देना नहीं चाहते हैं। यही…