रुद्रप्रयाग जिले में वन्यजीवों के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी शासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में सुबह 9 बजकर 15 मिनट से पहले और दोपहर 3 बजे बाद शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि शीतकाल में वन्यजीवों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं और कई स्कूलों तक पहुंचने वाले रास्ते वन क्षेत्रों से होकर गुजरते हैं। इसलिए नौनिहालों की सुरक्षा को लेकर ये निर्णय लिया गया है।





