कांग्रेस ने कहा, मध्यप्रदेश में टोल माफिया सक्रिय

भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि शराब माफिया, ड्रग्स माफिया और भू माफिया के बाद अब मध्य प्रदेश में टोल माफिया भी पूरी तरह सक्रिय है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री पटवारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में सैकड़ों ऐसे अवैध टोल चल रहे हैं, जो आम आदमी से बेहिसाब वसूली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के टोल अपनी सड़क की लागत से 200 से 300 करोड़ रुपये ज्यादा वसूल चुके हैं, फिर भी जनता से लूट जारी है।

श्री पटवारी के अनुसार एक आम नागरिक गाड़ी खरीदते समय टैक्स देता है, तनख्वाह से टैक्स देता है, फिर भी सड़क पर चलने के लिए उससे टैक्स वसूला जाता है। कांग्रेस अध्यक्ष के अनुसार वर्ष 2022 में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने संसद में कहा था कि 60 किलोमीटर के भीतर दो टोल नहीं होने चाहिए और यदि ऐसा है तो तीन महीने के भीतर एक टोल हटाया जाएगा। लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी मध्य प्रदेश में स्थिति जस की तस है।

श्री पटवारी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से आग्रह किया है कि आम जनमानस से इस तरह की लूट बंद होनी चाहिए और प्रदेश में चल रहे अवैध वसूली के सभी टोल प्लाजा बंद किए जाने चाहिए। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में विभिन्न राजमार्गों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगने वाले टोल टैक्स को लेकर पूर्व विधायक पारस सकलेचा लगातार सदन से सड़क तक कार्यवाही कर रहे हैं श्री सकलेचा ने इस संबंध में पूर्व में राज्य विधानसभा में सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अदालत में भी याचिका लगाई है जो विचाराधीन है।

Related Posts

मंत्री के साथ 40 कार्यकर्ताओ ने किया हवाई सफर

इंदौर : इंदौर से रीवा के लिए 22 दिसंबर से सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है। इंदौर विमानतल पर इस अवसर पर बहुत खुशनुमा और उत्साहजनक माहौल था। मध्यप्रदेश के…

दिल्ली में ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ अभियान से 2 लाख पीयूसी जारी

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज कहा कि दिल्‍ली में ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ अभियान शुरू होने के बाद से दो लाख से अधिक प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र-…