लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-17 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आज शुभारंभ हो गया। 13 से 17 दिसंबर तक चलने वाली इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में देश भर से 41 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें 1594 एथलीट और 221 कोच व मैनेजर शामिल हैं। इस चैंपियनशिप में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा सीबीएसई, आईसीएसई, नवोदय विद्यालय समिति, केंद्रीय विद्यालय संगठन, विद्या भारती, डीएवी और गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज की टीमें भी भाग ले रही हैं। अरुणाचल प्रदेश से तमिलनाडु और कश्मीर से केरल तक के खिलाड़ी इस राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप समिट 11 और 12 जनवरी को होगी
ApniKhabarभोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ‘विकसित एम.पी. @2047’विज़न को सकारात्मक गति देने और अधिक सुदृढ़ करने के साथ ही स्टार्ट-अप इको-सिस्टम को अगले स्तर तक ले जाने के…





