सुकमा में नक्सलियों की हथियार फैक्ट्री ध्वस्त

ApniKhabar

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने नक्सलियों की एक हथियार बनाने वाली फैक्ट्री को नष्ट कर दिया है।

सुरक्षा बलों को यह कार्रवाई सटीक खुफिया सूचना के आधार पर करनी पड़ी। सर्च ऑपरेशन के दौरान ग्राम मीनागट्टा इलाके के घने जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली इस गुप्त फैक्ट्री को चला रहे थे।

मौके से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। इसमें आठ सिंगल शॉट राइफल, 12 बोर कारतूस, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, विस्फोटक सामग्री, वायरलेस सेट और हथियार बनाने के उपकरण शामिल हैं। इसके अलावा नक्सली वर्दी, वर्दी बनाने का सामान और नक्सली साहित्य भी मिला है।

सुरक्षा बलों के अनुसार, यह फैक्ट्री नक्सलियों द्वारा हथियार तैयार करने और विस्फोटक बनाने के लिए इस्तेमाल की जा रही थी। बरामद सामग्री से साफ है कि नक्सली लंबे समय से यहां गतिविधियां चला रहे थे।

Related Posts

फिट इंडिया, संडे ऑन साइकिल का आयोजन MANIT में होगा 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल ।           आगामी 11 जनवरी को सुबह 6 बजे भोपाल के मौलाना आज़ाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी परिसर ( मैनिट) में फिट इंडिया संडे ऑन…

अनुभूति मेलोडी फॉरएवर : एक शाम सदाबहार गीतों के नाम 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल । संगीत प्रेमियों के लिए एक खास अवसर लेकर आ रहा है अनुभूति मेलोडी फॉरएवर।  इस संस्था द्वारा शनिवार, 10 जनवरी 2026 को शाम 7 बजे से कैंपियन स्कूल…