खंडवा – विश्व ध्यान दिवस पर मध्य प्रदेश पुलिस की अभिनव पहल

कल रविवार को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा पुलिस जवानों को तनावमुक्त रखने और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक अभिनव पहल की शुरुआत की गई। पुलिस महानिदेशक  कैलाश मकवाना के निर्देश पर खंडवा जिले के समस्त थानों और पुलिस चौकियों में साप्ताहिक हार्टफुलनेस ध्यान सत्र प्रारंभ किए गए। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन सहित जिलेभर में ध्यान सत्र आयोजित हुए, जिन्हें पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं हार्टफुलनेस संस्था कान्हा शांति वनम, हैदराबाद से जूम के माध्यम से लाइव प्रसारित किया गया। पुलिस लाइन खंडवा के उमंग गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस पहल का उद्देश्य पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता बढ़ाने के साथ-साथ मानसिक शांति और तनाव प्रबंधन को सुदृढ़ करना है।

Related Posts

कांग्रेस ने कहा, मध्यप्रदेश में टोल माफिया सक्रिय

भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि शराब माफिया, ड्रग्स माफिया और भू माफिया के बाद अब मध्य प्रदेश में टोल माफिया भी पूरी…

मंत्री के साथ 40 कार्यकर्ताओ ने किया हवाई सफर

इंदौर : इंदौर से रीवा के लिए 22 दिसंबर से सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है। इंदौर विमानतल पर इस अवसर पर बहुत खुशनुमा और उत्साहजनक माहौल था। मध्यप्रदेश के…