
भोपाल।
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दूरसंचार विभाग की लोकप्रियता बढ़ाने और उपभोक्ताओं को नई-नई सुविधा देने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। इसके लिए नए नए आफर के साथ नई योजनाओं को लाया जा रहा है।
भारत संचार निगम लिमिटेड बी एस एन एल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश प्रदेश के नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष पैकेज वाला ऑफर जारी किया है ।
आजादी का प्लान नाम के इस पैकेज में मात्र एक रुपए में बी एस एन एल की सिम 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक खरीदी जा सकती है।
इस सिम को खरीदने पर , इसका उपयोग करने पर एक माह तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सभी नेटवर्क पर फ्री रहेगी ।
प्रतिदिन 2 GB डाटा भी मिलेगा और 100 एस एम एस प्रतिदिन निशुल्क किए जा सकेंगे ।
यह वैधता सभी नए कनेक्शन और एम एन पी ग्राहकों पर 30 दिन के लिए लागू होगी।
एक माह की अवधि के पूरा हो जाने के बाद उपभोक्ता इस सिम को दूरसंचार विभाग के रिचार्ज पैकेज अनुसार लगातार जारी रख सकेंगे।
सिम को अपनी सुविधा वाले प्लान लेकर रिचार्ज किया जा सकेगा। यह जानकारी आज भारत संचार निगम लिमिटेड के टी टी नगर भोपाल स्थित कार्यालय में प्रधान महाप्रबंधक महेंद्र सिंह धाकड़ ने ” अपनी खबर ” को दी।

इस अवसर पर भोपाल दूरसंचार सर्कल के डी जी एम बृज बिहारी त्रिवेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि आजादी का प्लान नामक ऑफर का उद्देश्य नए ग्राहकों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण टेलीकॉम सुविधा उपलब्ध कराना है। यह योजना बी एस एन एल की सस्ती और विश्वसनीय संचार सुविधा को आम जनता तक पहुंचाने के लिए है ।
आजादी का प्लान के अंतर्गत मात्र ₹1 में सिम खरीदने के लिए उपभोक्ता अपने शहर के दूरसंचार उपभोक्ता केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।
श्री धाकड़ ने बताया कि बीएसएनएल ने 5G सर्विस का टेस्टिंग पूरा कर लिया है और कुछ समय के बाद यह सुविधा देश और प्रदेश के चयनित महानगरों में शुरू होगी ।
उन्होंने बताया कि दूरसंचार विभाग सिक्स जी का नेटवर्क भी विकसित करने के लिए काम कर रहा है ।
एक प्रश्न के उत्तर में श्री धाकड़ ने बताया कि विगत वित्तीय वर्ष के दौरान भोपाल दूर संचार सर्कल में कुल 125 करोड रुपए का राजस्व अर्जित हुआ है ।
मध्यप्रदेश में 30 लाख से अधिक बी एस एन एल के ग्राहक हैं। भोपाल शहर में यह संख्या 5 लाख से अधिक है।
उन्होंने बताया कि दूरसंचार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मध्य प्रदेश में 6000 से अधिक टावर काम कर रहे हैं।
इसके साथ ही हाल ही में 1 हजार 461 से अधिक गांवों शहरों में 4 G नेटवर्क के अंतर्गत नई तकनीक वाले उपकरण लगाए गए हैं ।
दूरसंचार विभाग ने नक्सलाइट इलाकों के साथ ही मध्य प्रदेश के रिमोट एरिया में भी अपना नेटवर्क बेहतर करने के लिए विशेष उपकरण लगाए हैं। इससे डाटा डाउनलोड की स्पीड बढ़ी है और नेटवर्क बेहतर हुआ है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों में दूरसंचार विभाग का नेटवर्क ठीक से काम नहीं कर पाने के कारण बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने निजी कंपनियां की सिम लेकर उनका उपयोग शुरू किया इस समय दूर संचार से अधिक लोग आइडिया, जियो , वोडाफोन एयरटेल जैसी निजी कंपनियों की सिम का उपयोग कर रहे हैं। हाल ही में पुलिस विभाग ने भी दूर संचार विभाग की सिम बंद करके किसी अन्य कंपनी की सेवाएं पुलिस कर्मियों के लिए लेने का फैसला किया है।
यहां यह बताना जरूरी होगा कि अभी राज्य सरकार के अनेक विभाग में दूरसंचार विभाग की सिम का ही उपयोग किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के महिला बाल विकास विभाग ने भी 36 हजार सिम कनेक्शन के लिए दूरसंचार विभाग को ऑर्डर किया है।
एक प्रश्न के उत्तर में श्री धाकड़ ने बताया की अगस्त माह के अंत तक भोपाल शहर में हम एक लाख नए उपभोक्ताओं को जोड़ना चाहते हैं इसके साथ ही संपूर्ण मध्य प्रदेश में उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में दूरसंचार विभाग के नेटवर्क से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं।
– अमिताभ पाण्डेय
( लेखक अपनी खबर के संपादक हैं , संपर्क:9424466269 )