कलाप्रेमियों की बैठक में हुआ कलाकारों का सम्मान

ApniKhabar

भोपाल : हाबी कलेक्शन एण्ड सोशल अवेयरनेस सोसायटी के सदस्यों का मासिक मिलन समारोह की बैठक 21 दिसम्बर 2025 को हुई। भोपाल में बिड़ला मंदिर के समीप स्थित जी.पी. बिड़ला संग्रहालय में आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि देवीलाल पाटीदार एवं विशेष अतिथि श्रीमती अनु प्रकाश रहे ।

इस अवसर पर भारतीय एवं विश्व कला जगत के तीन महान कलाकारों नंदलाल घोष, पाब्लो पिकासो एवं राजा रवि वर्मा की स्मृति को समर्पित चित्रकला प्रदर्शनी में सहभागिता करने वाले कलाकारों हिना खान, सौम्या अग्रवाल, शुभरा श्रीवास्तव, जया गुप्ता, निख़त खान, अनीता सिंह, अरुणा गुप्ता, रिचा सिंह, आशीष गुजराती, बलीराज चौधरी एवं अनु प्रकाश को अतिथियों द्वारा कलात्मक मार्गदर्शन प्रदान किया गया तथा उन्हें प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में अतिथियों ने कहा कि कला केवल सौंदर्य-बोध तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक चेतना, सांस्कृतिक संवाद और मानवीय मूल्यों को सशक्त करने का प्रभावी माध्यम भी है। इस प्रकार के आयोजनों से नवोदित कलाकारों को दिशा, आत्मविश्वास और रचनात्मक प्रेरणा प्राप्त होती है। बैठक में नगर के कला-प्रेमी नागरिक, समाजसेवी, कलाकार तथा सहित संस्था के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Posts

फिट इंडिया, संडे ऑन साइकिल का आयोजन MANIT में होगा 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल ।           आगामी 11 जनवरी को सुबह 6 बजे भोपाल के मौलाना आज़ाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी परिसर ( मैनिट) में फिट इंडिया संडे ऑन…

अनुभूति मेलोडी फॉरएवर : एक शाम सदाबहार गीतों के नाम 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल । संगीत प्रेमियों के लिए एक खास अवसर लेकर आ रहा है अनुभूति मेलोडी फॉरएवर।  इस संस्था द्वारा शनिवार, 10 जनवरी 2026 को शाम 7 बजे से कैंपियन स्कूल…