
भोपाल।
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन , धर्मेंद्र , हेमा मालिनी , अमजद खान, असरानी, जगदीप , मेकमोहन सांभा सहित अन्य कलाकारों को लेकर 15 अगस्त 1975 को प्रदर्शित की गई फिल्म ने हाल ही में 50 वर्ष पूर्ण कर लिए ।
इस मौके पर फिल्म प्रेमियों ने भोपाल में समारोह का आयोजन किया। गजब धरम जी फैंस क्लब की ओर से आयोजित समारोह में शोले फिल्म के पोस्टर का प्रदर्शन किया गया। शोले फिल्म के गीतों पर नृत्य कर फिल्म प्रेमियों ने उत्साह प्रदर्शित किया।
भोपाल के प्रमुख बाजार न्यू मार्केट में हुए इस कार्यक्रम के बारे में गजब धरम जी फैंस क्लब के अध्यक्ष कैलाश रैकवार गुल्लू भाई ने बताया कि वह पिछले 40 वर्षों से भी अधिक समय से फिल्म स्टार धर्मेंद्र के प्रशंसक हैं।
उन्होंने शोले फिल्म 25 बार देखी है ।
पेशे से आटो चालक कैलाश ने बताया कि वह हर वर्ष अपने हीरो सदाबहार, सुपर स्टार धर्मेंद्र के जन्मदिन पर भोपाल में विशेष कार्यक्रम आयोजित करते हैं। उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी फिल्म स्टार धर्मेंद्र को और हेमा मालिनी जी को भी है ।
गजब धरम जी फैंस क्लब के अध्यक्ष कैलाश रैकवार कई बार मुंबई जाकर फिल्म स्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी से मुलाकात कर चुके हैं। उन्हें फिल्म स्टार सनी देओल और बॉबी देओल भी बखूबी जानते हैं।
सुपर स्टार धर्मेंद्र की अथवा उनके परिवार के किसी भी सदस्य की जब कोई नई फिल्म रिलीज होती है तो कैलाश रैकवार अपने फिल्म प्रेमी साथियों के साथ सिनेमा हॉल में ढोल नगाड़े लेकर प्रदर्शन करते हुए फिल्म देखने पहुंचते हैं।
उल्लेखनीय है कि कैलाश रैकवार ने गजब धरम जी फैंस क्लब की स्थापना लगभग 20 वर्ष पहले की है।
फैंस क्लब को गौरीशंकर मालवीय बिग बी फैन्स क्लब, जय-विजय मालवीय 1250 , ओ पी मालवीय, बारेलाल यादव , शशिकांत शर्मा, कुक्कू शर्मा , बाबूलाल पवार , मुन्ना , मनीष सरदार अन्य साथियों का हमेशा सहयोग मिलता है।
यहां यह बताना जरूरी होगा कि फिल्म स्टार धर्मेंद्र के दीवाने बीकानेर, बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद सहित अन्य कई शहरों में है। ये सभी मिलकर अनेक कार्यक्रम करते रहते हैं।
– अमिताभ पाण्डेय