बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। सीएम नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। बिहार विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद ये उनका पहला दिल्ली दौरा है।
बता दें कि इस साल नवंबर महीने के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित आए थे। इस चुनाव में एनडीए ने 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव में जीत के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है। वहीं दूसरी ओर इंडी गठबंधन को राज्य में करारी हार का सामना करना पड़ा है।




