हिमाचल प्रदेश सभा सचिवालय में लोक लेखा समिति बैठकें सम्पन्न

17 व 18 दिसम्बर को लोक लेखा समिति की बैठकों का आयोजन हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में समिति के सभापति अनिल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें डॉ0 हंस राज, बलबीर सिंह वर्मा, संजय रत्न, जीत राम कटवाल, इन्द्र सिंह, डॉ0 जनकराज, कैप्टन रणजीत सिंह तथा कमलेश ठाकुर माननीय सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में समिति ने राजस्व विभाग से सम्बन्घित प्राप्त विभागीय उत्तरों पर विचार-विमर्श किया।

Related Posts

मध्योत्तर अंडमान पुलिस ने 8 म्यांमारी घुसपैठिए गिरफ्तार किए

मध्योत्तर अंडमान पुलिस ने ऑपरेशन ’कोरल शील्ड’ के तहत अभियान चलाकर 8 म्यांमारी घुसपैठियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने स्थानीय मछुआरों से मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए…

अंडमान निकोबार भवन निर्माण कार्य कल्याण बोर्ड की 32वीं बैठक

अंडमान निकोबार द्वीप समूह भवन एवं अन्य निर्माण कार्य कल्याण बोर्ड की 32वीं बैठक कल श्रम आयुक्त कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष एवं सचिव…