मंडला : केन्द्रीकृत वेतन प्रोसेसिंग संबंधी प्रशिक्षण 19 दिसंबर को

जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि समस्त प्रकार के कर्मचारियों को प्रत्येक माह की एक तारीख को वेतन प्रदान करने के लिए आई.एफ.एम.आई.एस. के माध्यम से केन्द्रीकृत वेतन प्रोसेसिंग की सुविधा विकसित की गई है। इससे प्रत्येक डी.डी.ओ. को पृथक से पेरोल जनरेशन का कार्य नही करना होगा तथा आवश्यक संशोधन पेरोल में करते हुए देयक लगाए जा सकेंगे। इस प्रकार वेतन आहरण में समयबद्धता तथा त्वरित गति सुनिश्चित की जा सकेगी। दिसंबर 2025 के वेतन इस प्रकिया से ही किया जावेगा। इस सम्बन्ध में विस्तृत प्रक्रिया के लिए 19 दिसंबर को जिला योजना भवन मण्डला में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।

Related Posts

हैदराबाद रविंद्र भारती में एस पी बालासुब्रमण्यम प्रतिमा अनावरण

तेलंगाना में महान पार्श्‍वगायक एस पी बालासुब्रमण्‍यम की प्रतिमा का अनावरण कल हैदराबाद स्थित सांस्‍कृतिक परिसर रविंद्र भारती में किया गया। पूर्व उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू, हरियाणा के पूर्व राज्‍यपाल…

विदेश मंत्री का इज़राइल दौरा, अपने समकक्ष से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर आज इज़राइल का दौरा करेंगे, जहां वे अपने इज़राइली समकक्ष विदेश मंत्री गिडियन सार के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इन बैठकों में भारत–इज़राइल संबंधों के विभिन्न…