जयपुर : राजधानी में ‘वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट 2025’ का शुभारंभ शनिवार को जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री रावत ने योग और मानसिक शांति के महत्व पर जोर दिया और युवाओं को डिजिटल विकारों से दूर रहकर संतुलित जीवन जीने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुद्ध जल की उपलब्धता अनिवार्य है। जिसके लिए सरकार पूर्वी राजस्थान की महत्वपूर्ण नहर परियोजना पर तेजी से काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने आपातकालीन जीवन रक्षा के लिए स्वयं सीपीआर का प्रशिक्षण लिया और आमजन से भी इसे सीखने का आह्वान किया। फेस्ट में देश-विदेश के विशेषज्ञ स्वास्थ्य और जीवनशैली पर मार्गदर्शन दे रहे हैं।





