आकाशवाणी आए केंद्रीय मंत्री मुरुगन , किया परिसर निरीक्षण

भोपाल। 

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने आज 6 नवम्बर को आकाशवाणी भोपाल का दौरा किया ।

उन्होंने कार्यालय परिसर में विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। श्री मुरुगन ने कार्यक्रम, अभियांत्रिकी तथा प्रशासन अनुभागों का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं पर संतोष एवं प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने आकाशवाणी में अधिकांश कार्यों को डिजिटल स्वरूप में परिवर्तित करने के निर्देश दिए।

 केंद्रीय मंत्री ने आवश्यक दस्तावेजों के सुरक्षित संरक्षण हेतु अलग स्टोर रूम बनाने का सुझाव दिया।

इस अवसर पर कार्यालय प्रमुख एवं उप महानिदेशक (इंजीनियरिंग) यशवंत चिवंडे ने अवगत कराया कि पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्टेशनरी और फर्नीचर आदि की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, जिससे कार्यालय परिसर में पर्याप्त स्थान स्वच्छ और रिक्त हो गया है।

दौरे के दौरान कार्यक्रम प्रमुख राजेश भट, सेल्स प्रमुख आनंद सिंह उद्दे, संयुक्त निदेशक (समाचार) श्रीमती पूजा वर्धन सहित आकाशवाणी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे |

– अमिताभ पाण्डेय

 

Related Posts

कोयला घोटाला : शिकायतकर्ताओं से ही सवाल कर रहे MPPGCL के अधिकारी 

– अमिताभ पाण्डेय , शुरैह नियाज़ी भोपाल |  MPPGCL के अंदर कोयला सैंपलिंग और गुणवत्ता में गड़बड़ी की शिकायत के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव नीरज मंडलोई के निर्देश अनुसार जांच…

गुना जिले में प्रस्तावित बड़े बांध से दर्जनों गाँव डूबने का खतरा : दिग्विजय सिंह

भोपाल।  राज्यसभा सांसद एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पार्वती–कालीसिंध–चंबल लिंक परियोजना के अंतर्गत चांचौड़ा/कुंभराज क्षेत्र में घाटाखेड़ी के पास प्रस्तावित बड़े बांध को लेकर गंभीर तकनीकी, पर्यावरणीय…