द सिल्क रूट ड्राइव सुपर कार रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया

ApniKhabar

सिक्किम के राज्‍यपाल ओम प्रकाश माथुर और सिक्किम उच्‍च न्‍यायालय के पूर्व प्रमुख न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ती विश्‍वनाथ सोमादर ने कल 14 हजार 300 फिट की ऊचाई पर स्थित चमन टॉप हेलीपैड पर सिक्किम – द सिल्‍क रूट ड्राइव शीर्षक की सुपर कार रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्‍यपाल माथुर ने रक्षा और पर्यटन मंत्रालय की पहल पर भारत रणभूमि दर्शन को बढ़ावा देने के लिए सुपर कार रैली टीम की सराहना की।

उन्‍होंने इस कार्यक्रम को समर्थन देने और इसकी पहल करने के लिए सेना के प्रयासों के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया। श्री माथुर ने नाथूला और चो ला के महत्‍व का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि इन स्‍थानों का राष्‍ट्रीय महत्‍व है। राज्‍यपाल ने राष्‍ट्र के रक्षा इतिहास के साथ जुडे़ इन स्‍थलों की यात्रा करने के लिए नागरिकों को प्रेरित करने की पहल के रूप में भारत रणभूमि दर्शन का उल्‍लेख किया।

श्री माथुर ने आगे कहा कि भारत रणभूमि दर्शन एक सार्थक पहल है। यह पहल नागरिकों, विशेषकर युवा पीढ़ी को, ऐतिहासिक युद्ध स्थलों के भ्रमण के माध्यम से राष्ट्र की रक्षा विरासत से जोड़ती है। मेजर जनरल एम.एस. राठौड़ ने बताया कि भारत रणभूमि दर्शन का शुभारंभ 77वें सेना दिवस, 15 जनवरी 2025 को भारतीय सेना द्वारा रक्षा मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से किया गया था। इसका उद्देश्य चो ला सहित देश भर के ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण युद्धक्षेत्र स्थलों को पर्यटन के लिए खोलना है।

Related Posts

मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप समिट 11 और 12 जनवरी को होगी 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ‘विकसित एम.पी. @2047’विज़न को सकारात्मक गति देने और अधिक सुदृढ़ करने के साथ ही स्टार्ट-अप इको-सिस्टम को अगले स्तर तक ले जाने के…

घने कोहरे से बचाव के लिए अतिरिक्त रूट पेट्रोलिंग की तैनाती

ApniKhabar

ApniKhabar भोपाल। मध्यप्रदेश के देवास–भोपाल हाईवे पर घने कोहरे से बचाव और सुरक्षित यातायात के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस राजमार्ग पर सड़क हादसों की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त…