कोलकाता में मेसी के कार्यक्रम को लेकर गरमाया मामला

ApniKhabar

कोलकाता के युवा भारती स्टेडियम में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम को लेकर हुए विवाद पर राज्य के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

उन्होंने इस मामले में सरकार और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कोलकाता हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। सुवेंदु अधिकारी का आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान VIP कल्चर को बढ़ावा दिया गया, जिससे आम लोगों में नाराज़गी फैली। 

हाई कोर्ट की खंडपीठ ने इस याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति दे दी है। भाजपा नेता ने राज्य सरकार द्वारा बनाई गई जांच समिति की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए हैं और कहा है कि FIR मंत्रियों को बचाने के लिए तैयार की गई है। उन्होंने खेल मंत्री अरूप विश्वास और दमकल मंत्री सुजीत बसु की गिरफ्तारी की मांग की है। 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले मेसी के नाम पर राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश उलटी पड़ गई। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आयोजक समेत तोड़फोड़ के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है हालांकि नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि आम लोगों को पकड़ा जा रहा है और प्रभावशाली लोगों को छोड़ा जा रहा है। मामले में दो अन्य जनहित याचिकाएं भी दायर की गई हैं।

Related Posts

भागवत कथा और यज्ञ में हो रही भक्तिरस वर्षा 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल। भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित मनुआभान टेकरी स्थित दण्डी सेवा आश्रम मंदिर पर इन दिनों श्रीमद भागवत कथा और शिवशक्ति यज्ञ का आयोजन हो रहा है।  यज्ञ की पूर्ण…

दुनिया में अब ज़िम्मेदारी आधारित विकास मॉडल जरुरी 

ApniKhabar

ApniKhabar आज विश्व एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहाँ आर्थिक अस्थिरता, व्यापार युद्ध, जलवायु संकट और सामाजिक असमानता एक साथ गहराते जा रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में रिस्पांसिबल नेशंस इंडेक्स…