कोलकाता में मेसी के कार्यक्रम को लेकर गरमाया मामला

कोलकाता के युवा भारती स्टेडियम में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम को लेकर हुए विवाद पर राज्य के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

उन्होंने इस मामले में सरकार और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कोलकाता हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। सुवेंदु अधिकारी का आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान VIP कल्चर को बढ़ावा दिया गया, जिससे आम लोगों में नाराज़गी फैली। 

हाई कोर्ट की खंडपीठ ने इस याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति दे दी है। भाजपा नेता ने राज्य सरकार द्वारा बनाई गई जांच समिति की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए हैं और कहा है कि FIR मंत्रियों को बचाने के लिए तैयार की गई है। उन्होंने खेल मंत्री अरूप विश्वास और दमकल मंत्री सुजीत बसु की गिरफ्तारी की मांग की है। 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले मेसी के नाम पर राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश उलटी पड़ गई। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आयोजक समेत तोड़फोड़ के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है हालांकि नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि आम लोगों को पकड़ा जा रहा है और प्रभावशाली लोगों को छोड़ा जा रहा है। मामले में दो अन्य जनहित याचिकाएं भी दायर की गई हैं।

Related Posts

हैदराबाद रविंद्र भारती में एस पी बालासुब्रमण्यम प्रतिमा अनावरण

तेलंगाना में महान पार्श्‍वगायक एस पी बालासुब्रमण्‍यम की प्रतिमा का अनावरण कल हैदराबाद स्थित सांस्‍कृतिक परिसर रविंद्र भारती में किया गया। पूर्व उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू, हरियाणा के पूर्व राज्‍यपाल…

विदेश मंत्री का इज़राइल दौरा, अपने समकक्ष से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर आज इज़राइल का दौरा करेंगे, जहां वे अपने इज़राइली समकक्ष विदेश मंत्री गिडियन सार के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इन बैठकों में भारत–इज़राइल संबंधों के विभिन्न…