कलेक्टर ने शीतलहर के लिए जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं

ApniKhabar

कलेक्‍टर आदित्‍य सिंह द्वारा रात्रि सोमवार को जिला अस्‍पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्‍होंने विभिन्‍न वार्डों में जाकर स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍थाओं एवं मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्‍होंने जिला अस्‍पताल में स्‍वच्‍छता का विशेष ध्‍यान रखे जाने हेतु जिला अस्‍पताल प्रबंधन में निर्देशित किया।

उन्‍होंने शीत ऋतु में ठण्‍ड से बचने के लिए उपचार हेतु आने वाले मरीजों को गर्म कंबलों की व्‍यवस्‍था रखी जाए। जिला अस्‍पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्‍यान रखा जाए। स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍थाएं दुरूस्‍त हो तथा डॉक्‍टरों द्वारा वार्डो का नियमित भ्रमण किया जाए।

उन्‍होंने निर्देश दिए कि विभिन्‍न वार्डो में मरीजों समय पर खाना,नाश्‍ता का वितरण हो यह सुनिश्चित करें। उन्‍होंने लिफ्ट को दुरूस्‍त कराये जाने के निर्देश दिए। रात्रि के समय सुरक्षा गार्ड निरंतर भ्रमण करें। जिससे अस्‍पताल की निगरानी रहे। उन्‍होंने जिला अस्‍पताल के समय-समय पर निरीक्षण हेतु एसडीएम अशोकनगर को निर्देश दिए।

Related Posts

मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप समिट 11 और 12 जनवरी को होगी 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ‘विकसित एम.पी. @2047’विज़न को सकारात्मक गति देने और अधिक सुदृढ़ करने के साथ ही स्टार्ट-अप इको-सिस्टम को अगले स्तर तक ले जाने के…

घने कोहरे से बचाव के लिए अतिरिक्त रूट पेट्रोलिंग की तैनाती

ApniKhabar

ApniKhabar भोपाल। मध्यप्रदेश के देवास–भोपाल हाईवे पर घने कोहरे से बचाव और सुरक्षित यातायात के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस राजमार्ग पर सड़क हादसों की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त…