कलेक्टर ने शीतलहर के लिए जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं

कलेक्‍टर आदित्‍य सिंह द्वारा रात्रि सोमवार को जिला अस्‍पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्‍होंने विभिन्‍न वार्डों में जाकर स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍थाओं एवं मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्‍होंने जिला अस्‍पताल में स्‍वच्‍छता का विशेष ध्‍यान रखे जाने हेतु जिला अस्‍पताल प्रबंधन में निर्देशित किया।

उन्‍होंने शीत ऋतु में ठण्‍ड से बचने के लिए उपचार हेतु आने वाले मरीजों को गर्म कंबलों की व्‍यवस्‍था रखी जाए। जिला अस्‍पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्‍यान रखा जाए। स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍थाएं दुरूस्‍त हो तथा डॉक्‍टरों द्वारा वार्डो का नियमित भ्रमण किया जाए।

उन्‍होंने निर्देश दिए कि विभिन्‍न वार्डो में मरीजों समय पर खाना,नाश्‍ता का वितरण हो यह सुनिश्चित करें। उन्‍होंने लिफ्ट को दुरूस्‍त कराये जाने के निर्देश दिए। रात्रि के समय सुरक्षा गार्ड निरंतर भ्रमण करें। जिससे अस्‍पताल की निगरानी रहे। उन्‍होंने जिला अस्‍पताल के समय-समय पर निरीक्षण हेतु एसडीएम अशोकनगर को निर्देश दिए।

Related Posts

हैदराबाद रविंद्र भारती में एस पी बालासुब्रमण्यम प्रतिमा अनावरण

तेलंगाना में महान पार्श्‍वगायक एस पी बालासुब्रमण्‍यम की प्रतिमा का अनावरण कल हैदराबाद स्थित सांस्‍कृतिक परिसर रविंद्र भारती में किया गया। पूर्व उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू, हरियाणा के पूर्व राज्‍यपाल…

विदेश मंत्री का इज़राइल दौरा, अपने समकक्ष से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर आज इज़राइल का दौरा करेंगे, जहां वे अपने इज़राइली समकक्ष विदेश मंत्री गिडियन सार के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इन बैठकों में भारत–इज़राइल संबंधों के विभिन्न…