कलेक्टर ने शीतलहर के लिए जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं

ApniKhabar

कलेक्‍टर आदित्‍य सिंह द्वारा रात्रि सोमवार को जिला अस्‍पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्‍होंने विभिन्‍न वार्डों में जाकर स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍थाओं एवं मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्‍होंने जिला अस्‍पताल में स्‍वच्‍छता का विशेष ध्‍यान रखे जाने हेतु जिला अस्‍पताल प्रबंधन में निर्देशित किया।

उन्‍होंने शीत ऋतु में ठण्‍ड से बचने के लिए उपचार हेतु आने वाले मरीजों को गर्म कंबलों की व्‍यवस्‍था रखी जाए। जिला अस्‍पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्‍यान रखा जाए। स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍थाएं दुरूस्‍त हो तथा डॉक्‍टरों द्वारा वार्डो का नियमित भ्रमण किया जाए।

उन्‍होंने निर्देश दिए कि विभिन्‍न वार्डो में मरीजों समय पर खाना,नाश्‍ता का वितरण हो यह सुनिश्चित करें। उन्‍होंने लिफ्ट को दुरूस्‍त कराये जाने के निर्देश दिए। रात्रि के समय सुरक्षा गार्ड निरंतर भ्रमण करें। जिससे अस्‍पताल की निगरानी रहे। उन्‍होंने जिला अस्‍पताल के समय-समय पर निरीक्षण हेतु एसडीएम अशोकनगर को निर्देश दिए।

Related Posts

भागवत कथा और यज्ञ में हो रही भक्तिरस वर्षा 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल। भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित मनुआभान टेकरी स्थित दण्डी सेवा आश्रम मंदिर पर इन दिनों श्रीमद भागवत कथा और शिवशक्ति यज्ञ का आयोजन हो रहा है।  यज्ञ की पूर्ण…

दुनिया में अब ज़िम्मेदारी आधारित विकास मॉडल जरुरी 

ApniKhabar

ApniKhabar आज विश्व एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहाँ आर्थिक अस्थिरता, व्यापार युद्ध, जलवायु संकट और सामाजिक असमानता एक साथ गहराते जा रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में रिस्पांसिबल नेशंस इंडेक्स…