सोलन में अतिक्रमण खिलाफ सख्ती, 15 दिसंबर से हटाओ अभियान

सोलन और आसपास के क्षेत्रों से लगातार अतिक्रमण की शिकायतें जिला प्रशासन के पास पहुंच रही हैं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया था। यह समय-सीमा 14 दिसंबर को पूरी हो जाएगी। इसके बाद 15 दिसंबर से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। उपमंडलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर उनके पास लगातार शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। यदि निर्धारित समय सीमा तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो 15 दिसंबर से प्रशासन विशेष अभियान चलाकर नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा।उन्होंने एक बार फिर अतिक्रमणकारियों से अपील की कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी।

Related Posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी सोमवार को जॉर्डन की यात्रा पर रवाना होंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सोमवार को जॉर्डन की यात्रा पर रवाना होंगे। उनकी यह यात्रा जॉर्डन नरेश अब्‍दुल्‍ला द्वितीय बिन अल हुसैन के निमंत्रण पर हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी की…

उत्तर भारत में ठंड का कहर, घने कोहरे और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित

सर्दी में बढ़ोतरी के साथ ही घने कोहरे ने कई इलाकों को ढक लिया है। पूरे उत्तर भारत के साथ-साथ, उत्तर प्रदेश इस वक्त भीषण शीतलहर की चपेट में है।…