सेवाभारती माधव मंडल ने किया मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

ApniKhabar

भोपाल ।

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए समारोह समारोह का आयोजन विगत 17 अगस्त 2025 को किया गया। सेवा भारती माधव मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रवादी विचारधारा के ओजस्वी विधायक रामेश्वर शर्मा रहे । उन्होंने अपने संबोधन से विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। समारोह को मानसरोवर समूह के गौरव तिवारी एवं एल एन सी टी समूह की संचालिका पूजा चौकसे , सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत सहित अन्य अतिथियों ने संबोधित किया। 

इस अवसर पर सेवाभारती मध्य भारत के सचिव विमल त्यागी मुख्य वक्ता रहे और सेवा भारती मध्य भारत के उपाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप बाजपेई का आशीर्वचन भी बच्चों को मिला। समारोह में मंडल अध्यक्ष श्रीमती मंजुलता शर्मा द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा गया ।

उन्होंने सेवाभारती और माधव मंडल की वर्ष भर होने वाली गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। समारोह में माधव मंडल में सेवाभारती द्वारा प्रारंभ किये गये नवाचारों की भी जानकारी दी गई ।

कार्यक्रम में मध्य भारत प्रांत से हरभजन शिवहरे , महानगर के अध्यक्ष शिवमंगल सिंह भी मेधावी बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहे। महानगर सह सचिव एवं माधव मंडल के प्रभारी डाक्टर राम रघुवंशी ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर श्रीमती आभा पाण्डेय एवं अंजना श्रीवास्तव, श्रीमती आशालता पाठक सहित बड़ी संख्या में सेवा भारती के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

 समारोह में 200 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया । इसके साथ ही साथ ही दानदाताओ को भी सम्मानित किया गया।उल्लेखनीय है कि सेवा भारती द्वारा समाजसेवा के लिए विभिन्न आयोजन लगातार किए जा रहे हैं।

– अमिताभ पाण्डेय

Related Posts

मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप समिट 11 और 12 जनवरी को होगी 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ‘विकसित एम.पी. @2047’विज़न को सकारात्मक गति देने और अधिक सुदृढ़ करने के साथ ही स्टार्ट-अप इको-सिस्टम को अगले स्तर तक ले जाने के…

घने कोहरे से बचाव के लिए अतिरिक्त रूट पेट्रोलिंग की तैनाती

ApniKhabar

ApniKhabar भोपाल। मध्यप्रदेश के देवास–भोपाल हाईवे पर घने कोहरे से बचाव और सुरक्षित यातायात के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस राजमार्ग पर सड़क हादसों की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *