भारत भवन में नदी के महत्व पर केन्द्रित सदानीरा समागम होगा

भोपाल। 

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आगामी 20 से 25 जून तक सदानीरा समागम का आयोजन होगा। इसमें नदी के महत्व पर केंद्रित नृत्य , नाट्य , गायन प्रस्तुतियां होंगी।

 इसके साथ ही जल – जंगल – जमीन संबंधी फिल्म प्रदर्शन , प्रदर्शनी और पुस्तकों का लोकार्पण भी होगा।

यह आयोजन बहुकला केन्द्र भारत भवन में वीर भारत न्यास द्वारा किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव इसका शुभारंभ 20 जून की शाम 6:00 बजे भारत भवन में करेंगे ।

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी सहित अन्य विशिष्टजन और कला प्रेमी भी उपस्थित रहेंगे। 

शुभारंभ के अवसर पर सदानीरा और अमृतस्य नर्मदा फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा 

साउंड ऑफ रिवर कार्यक्रम के अंतर्गत स्मिता नागदेव और राहुल शर्मा अपनी संगीतमय प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ ही नृत्य नाटिका भी होगी ।

 अगले दिन 21 जून को जल पर एकाग्र डाक्यूड्रामा फिल्मों का प्रदर्शन और नृत्य नाटिका का प्रस्तुति की जाएगी ।

इसके पूर्व नदी पर केंद्रित कविता पाठ होगा 22 जून को जल पर एकाग्र फिल्मों का प्रदर्शन और इसी शाम 6:30 बजे जबलपुर के प्रसिद्ध बैंड जानकी का प्रदर्शन होगा और नृत्य नाटिका भी होगी।

 23 जून को “नर्मदा – जीवन प्रवाह ” एक विशेष प्रस्तुति देखने को मिलेगी।

 24 जून को जलीय जीव एवं जल संरचनाओं पर परिचर्चा होगी । 

25 जून को उपशास्त्री गायन और मणिपुरी शैली में नृत्य नाटिका के साथ इस कार्यक्रम का समापन होगा।

 जल पर एकाग्र डाक्यूड्रामा फिल्मों का प्रदर्शन प्रतिदिन 10:30 बजे से दोपहर 1:30 तक और फिर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जाएगा। 

सदानीरा समागम की परिकल्पना को मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न विभागों एवं सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से साकार किया गया है ।

– अमिताभ पाण्डेय

Related Posts

कोयला घोटाला : शिकायतकर्ताओं से ही सवाल कर रहे MPPGCL के अधिकारी 

– अमिताभ पाण्डेय , शुरैह नियाज़ी भोपाल |  MPPGCL के अंदर कोयला सैंपलिंग और गुणवत्ता में गड़बड़ी की शिकायत के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव नीरज मंडलोई के निर्देश अनुसार जांच…

गुना जिले में प्रस्तावित बड़े बांध से दर्जनों गाँव डूबने का खतरा : दिग्विजय सिंह

भोपाल।  राज्यसभा सांसद एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पार्वती–कालीसिंध–चंबल लिंक परियोजना के अंतर्गत चांचौड़ा/कुंभराज क्षेत्र में घाटाखेड़ी के पास प्रस्तावित बड़े बांध को लेकर गंभीर तकनीकी, पर्यावरणीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *