भोपाल।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज मध्यप्रदेश का दौरा किया। उन्होंने विदिशा जिला मुख्यालय पर 4400 करोड़ रुपए की सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
श्री गडकरी ने 13 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कोटा से दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की मांग पर उन्होंने 1600 करोड़ रुपए मध्य प्रदेश की सड़कों के विकास के लिए देने की घोषणा की।
इसमें से 400 करोड़ रुपए की राशि विदिशा संसदीय क्षेत्र की शहरी और आंतरिक सड़कों को बेहतर बनाने पर व्यय की जाएगी।
इस अवसर पर केन्द्रीय परिवहन मंत्री ने अत्याआधुनिक मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्गों और राजमार्गों को जोड़ने वाली क्षेत्रीय सड़कों के मजबूत निर्माण का काम चल रहा है।
श्री गडकरी ने कहा कि भारत सरकार ऐसी योजनाओं पर काम कर रही है कि आने वाले समय में भारत का किसान अन्नदाता तक ही सीमित नहीं रहेगा।
भारत का किसान ऊर्जा दाता, ईंधन दाता, हाइड्रोजन दाता और डामर पैदा करने वाला बनेगा। उन्होंने कहा कि भारत ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में नित्य नई क्रांति लाने की योजनाओं पर काम कर रहा है।

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कार्यकाल में देश में सड़कों के मामले में देश की तस्वीर बदली है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में विकास की रफ्तार निरंतर बढ़ रही है, आने वाले समय में सड़कों का नेटवर्क बढ़ाने से मध्य प्रदेश देश का अग्रणी राज्य होगा।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि देश में सड़कों का निर्माण आधुनिक भारत में होने वाले परिवर्तन का साक्षी है। इस अवसर पर प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह, सागर संसदीय क्षेत्र की सांसद लता वानखेड़े सहित अनेक जनप्रतिनिधि, विदिशा संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभाओं के विधायक उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम से पहले विदिशा की प्रमुख सड़कों से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रोड शो किया। इसका विदिशा नगर में अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया .
इस अवसर पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं लोक निर्माण विभाग, मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव सहित अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।
– अमिताभ पाण्डेय





