
भोपाल।
राजनीति , प्रशासन ,धर्म, समाज से लेकर कोर्ट – कचहरी तक हर जगह अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी राजेश व्यास पिछले कई वर्षों से सावन माह में शिव भक्तों के लिए धार्मिक आयोजन करते रहे हैं ।
इस वर्ष भी भोपाल के जिला अदालत परिसर में गेट नंबर 1 के सामने स्थित मंदिर पर उन्होंने सावन मास में शिव आराधना के लिए विशेष प्रबंध किए हैं ।
इस दौरान मंदिर परिसर में अभिषेक , भजन , पूजन के साथ ही प्रसादी का वितरण भी किया जा रहा है।
यह जानकारी स्टेट बार काउंसिल के को चैयरमेन राजेश व्यास ने अपनी खबर को दी। उन्होंने बताया कि सावन सोमवार के उपलक्ष्य में हर हर महादेव मित्र मंडल द्वारा आज 21 जुलाई को जिला अदालत के मंदिर परिसर में सुबह 11:00 बजे से बाबा बर्फानी का फल-फूल – शिवप्रिया ( भांग) से पूजन अभिषेक होगा।
इसके उपरांत प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
प्रसादी में देवाधिदेव महादेव को प्रिय शिव प्रिया जिसे विजया अथवा भांग भी कहा जाता है , उसका वितरण किया जाएगा ।
इस आयोजन में राष्ट्रीय युवा संगम से जुड़े पदाधिकारी और व्यास ग्रुप के सभी शुभचिंतकों के साथ ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता बंधु भी शामिल होंगे ।
इन अधिवक्ताओं में दिलीप शर्मा , युवराज व्यास , आनंद तिवारी , सिद्धार्थ गुप्ता – डी सी नागर -राजेश तिवारी – शीबू दास – सोहन उमरिया , सुनील अहिरवार , हर्षदीप सिंह सोलंकी ,गोपाल वाजपेयी , राम सिंह मेहरा ,राजेश भार्गव आशीष शर्मा , श्रीमती अमिता पाण्डेय , श्रीमती भारती शास्त्री , प्रमुख है।
उल्लेखनीय कि राष्ट्रीय युवा संगम और व्यास ग्रुप की ओर से सावन महीने में दिनांक 28 जुलाई और 4 अगस्त को भी ठंडाई प्रसादी का वितरण मंदिर परिसर में किया जाएगा ।
आपको यह बताना जरूरी होगा कि राष्ट्रीय युवा संगम और व्यास ग्रुप की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी, रक्षाबंधन , स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, हनुमान जयंती , महाशिवरात्रि , दुर्गा अष्टमी, होली – दशहरा – दीपावली, गुरुनानक जयंती, विवेकानंद , अम्बेडकर जयंती, ईद, क्रिसमस , बुद्ध पूर्णिमा, अधिवक्ता दिवस , जैसे विशेष अवसरों पर भी कार्यक्रम होते रहते हैं।
– अमिताभ पाण्डेय