पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों को विज्ञान एवं भारत दर्शन यात्रा के लिए रवाना किया

राज्य के मेधावी बच्चों को देश की विविधता और विज्ञान-तकनीक की दुनिया से जोड़ने की एक बड़ी पहल आज हुई। देहरादून से उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा-2025 में हाईस्कूल परीक्षा के टॉपर 240 मेधावी छात्र-छात्राओं का दल देश के 8 राज्यों के भ्रमण के लिए रवाना हुआ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर इस दल को रवाना किया। बता दें कि राज्य के प्रत्येक ब्लॉक से दो-दो प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। यह छात्र अलग-अलग दलों में शामिल होकर केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात और मध्य प्रदेश के प्रमुख वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्रों और संस्थानों का भ्रमण करेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच दिवसीय भ्रमण से छात्र न केवल विज्ञान और तकनीक को समझेंगे, बल्कि अलग-अलग राज्यों की संस्कृति, भाषा, जीवनशैली और इतिहास को भी करीब से जान सकेंगे। इससे बच्चों को मूल्यवान व्यावहारिक अनुभव मिलेगा और शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

वहीं, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि आने वाले वर्ष में इस कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा और करीब 1000 छात्रों को भारत दर्शन के लिए भेजा जाएगा। उनका कहना है कि बेहतर शिक्षा के लिए सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है।

Related Posts

नैनीताल जिले के जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने निर्देश किए जारी

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष को देखते हुए नैनीताल के जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। जंगल से…

उत्तराखंड : मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की जताई संभावना

उत्तराखंड के 35 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम केंद्र के…