एमएसएमई ने कारीगरों की ऑनलाइन पहुंच हेतु अमेज़न संग समझौता

ApniKhabar

सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्रालय ने आज नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना के अंतर्गत पंजीकृत कारीगरों की ऑनलाइन बाजार पहुंच को बढावा देने के लिए अमेजन सेलर सर्विस के साथ समझौता किया है। समझौते के तहत विश्वकर्मा कारीगरों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर शामिल करने में सुविधा मिलेगी। वहीं, मंत्रालय आवश्‍यक अनुमोदन, पंजीकरण और मंजूरी प्राप्‍त करने में सहयोग करेगा। मंत्रालय कारीगर पहल के जरिए हस्‍तनिर्मित उत्‍पादों को भी बढावा देगा। मंत्रालय ने बताया कि यह साझेदारी देश में उत्‍पाद उपलब्धता बढाने, बिक्री में सुधार करने और ग्राहकों तक पहुंचने में कारीगरों को मदद करेगी। प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना का शुभारंभ सितम्‍बर 2023 में किया गया था। यह योजना बढ़ईगिरी, कुम्‍हार, धातु शिल्प, सिलाई, सुनार, ताला बनाने, खिलौने और गुड़िया बनाने, टोकरी और चटाई बनाने, माला बनाने और चमड़े के काम जैसे पारंपरिक व्यवसायों में लगे कारीगरों के लिए कौशल प्रशिक्षण, आधुनिक टूलकिट, ऋण तक पहुंच और बाजार संपर्क सहित संपूर्ण सहायता प्रदान करती है।

Related Posts

नये साल में प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लें हम 

ApniKhabar

ApniKhabarआज से नया साल शुरू हो रहा है। नववर्ष का पहला दिन संकल्प लेने का दिन होता है। अब जरूरत इस बात की प्रकृति के संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया…

हर शहर में सीवरेज योजना की जांच हो: सकलेचा 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल । इंदौर में गंदे पानी से हुई मौत के लिए राज्य शासन जिम्मेदार है। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए आयोग का गठन किया जाना चाहिए। यह…