एमएसएमई ने कारीगरों की ऑनलाइन पहुंच हेतु अमेज़न संग समझौता

ApniKhabar

सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्रालय ने आज नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना के अंतर्गत पंजीकृत कारीगरों की ऑनलाइन बाजार पहुंच को बढावा देने के लिए अमेजन सेलर सर्विस के साथ समझौता किया है। समझौते के तहत विश्वकर्मा कारीगरों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर शामिल करने में सुविधा मिलेगी। वहीं, मंत्रालय आवश्‍यक अनुमोदन, पंजीकरण और मंजूरी प्राप्‍त करने में सहयोग करेगा। मंत्रालय कारीगर पहल के जरिए हस्‍तनिर्मित उत्‍पादों को भी बढावा देगा। मंत्रालय ने बताया कि यह साझेदारी देश में उत्‍पाद उपलब्धता बढाने, बिक्री में सुधार करने और ग्राहकों तक पहुंचने में कारीगरों को मदद करेगी। प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना का शुभारंभ सितम्‍बर 2023 में किया गया था। यह योजना बढ़ईगिरी, कुम्‍हार, धातु शिल्प, सिलाई, सुनार, ताला बनाने, खिलौने और गुड़िया बनाने, टोकरी और चटाई बनाने, माला बनाने और चमड़े के काम जैसे पारंपरिक व्यवसायों में लगे कारीगरों के लिए कौशल प्रशिक्षण, आधुनिक टूलकिट, ऋण तक पहुंच और बाजार संपर्क सहित संपूर्ण सहायता प्रदान करती है।

Related Posts

दुनिया में अब ज़िम्मेदारी आधारित विकास मॉडल जरुरी 

ApniKhabar

ApniKhabar आज विश्व एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहाँ आर्थिक अस्थिरता, व्यापार युद्ध, जलवायु संकट और सामाजिक असमानता एक साथ गहराते जा रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में रिस्पांसिबल नेशंस इंडेक्स…

 सही जवाब चाहते हैं कोयले से जुड़े सवाल

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) जबलपुर का ईंधन प्रबंधन विभाग सूचनाओं की जानकारी नहीं देना चाहता है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जानकारी को देना नहीं चाहते हैं। यही…