गीत संगीत के साथ माथुर सभा का दीपावली मिलन , ‘स्मारिका’ लेकर खिले चेहरे 

भोपाल। 

समाज में एकता, संस्कृति और सेवा की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से माथुर सभा के परिवारजनों के लिए भोपाल में भी मेल मिलाप के कार्यक्रम होते रहते हैं। 

इस बार भी हर साल की तरह भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन 26 अक्टूबर को उत्साह, सौहार्द और सामाजिक एकता के वातावरण में संपन्न हुआ। 

 समारोह का शुभारंभ पारंपरिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर श्री चित्रगुप्त महाराज के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करने के साथ हुआ।

Mathur Sabha

इस मौके पर माथुर सभा के अध्यक्ष अनिल माथुर और सचिव शिवमोहन माथुर के साथ पीयूष माथुर, संजीव माथुर, पीएन माथुर, सतीश माथुर, आरएस माथुर, सुनील माथुर, डॉ. अशोक माथुर , वरिष्ठ पत्रकार और लेखक विश्वदीप नाग सहित समाज के अन्य गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की।

 इसके उपरांत ऋतु, बीना, कल्पना, दीप्ति और नीना ने भगवान चित्रगुप्त की आरती और गणेश वंदना प्रस्तुत की। पूजन , वंदन के साथ नृत्य-गायन की संगीतमय प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

माथुर समाज के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने नृत्य और गायन की एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां दीं । सबसे पहले ऋतु, कल्पना, नीना, दीप्ति और शालिनी ने समूह गान प्रस्तुत किया। 

डॉ. सोमेश माथुर,भारत भूषण माथुर, लता माथुर और डीके सहाय ने गीत पेश किए। सोनाली की नृत्य प्रस्तुति ने ख़ूब तालियाँ बटोरीं। बच्चों में दिया, वाणी, युवान, अंश और दैविक ने अपने-अपने डांस स्टाइल से लोगों का मन मोह लिया। पूर्व अपर मुख्य सचिव प्रेम प्रकाश माथुर और उनकी धर्मपत्नी किरण ने युगल गीत ‘ये रात भीगी भीगी…’ की प्रस्तुति दी। अंश माथुर ने प्यानो पर सुरीली धुनें निकाल कर श्रोताओं को रोमांचित कर दिया। 

‘स्मारिका’ का विमोचन

दीपावली मिलन समारोह में माथुर सभा, भोपाल की ‘स्मारिका’ का विमोचन पूर्व अपर मुख्य सचिव प्रेम प्रकाश माथुर, अरुण माथुर, प्रकाश माथुर और समाज के अन्य गणमान्य अतिथियों ने किया। समारोह में वरिष्ठ नागरिक अरुण माथुर और जय कुमार माथुर को सम्मानित किया गया। सभा के अध्यक्ष अनिल माथुर और सचिव शिवमोहन माथुर ने सभी का स्वागत किया। ‘स्मारिका’ में सारगर्भित लेख, कविताएँ और माथुर सभा के कार्यों के अलावा भोपाल डिवीज़न के माथुर परिवारों की डायरेक्टरी है।

प्रतिभाओं का सम्मान 

समारोह में विशिष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए भगवती लाल माथुर स्मृति पुरस्कार राखी और प्रतीक माथुर की पुत्री पावनी माथुर को सेकेंडरी स्कूल परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल करने पर दिया गया।

– अमिताभ पाण्डेय 

Related Posts

विशेष छात्रवृति लेकर पढ़ेंगे , आगे बढ़ेंगे टोल प्लाजा पर काम करने वालों के बच्चे

नई दिल्ली।  देश के विभिन्न राज्यों के सड़क मार्ग पर तैनात टोल प्लाजा सभी कर्मचारियों , सुपरवाइजर , गार्ड, के लिए यह अच्छी खबर है। इन कर्मचारियों के बच्चों को…

सालगिरह मुबारक, आगे बढ़ रहा है अपना मध्यप्रदेश 

उत्थान, समृद्धि, आत्मनिर्भरता के साथ अपना मध्यप्रदेश विकास के पथ लगातार अग्रसर है। पिछले 70 साल में देश दुनिया के नक्शे पर मध्यप्रदेश की पहचान के विविध और गहरे रंग…