काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण के अंतर्गत वाराणसी में विविध सांस्कृतिक और शैक्षणिक आयोजन किए जा रहे हैं। काशी तमिल संगमम् में तमिलनाडु से आया छठवां महिलाओं का दल आज हनुमान घाट पहुंचा। जहां सभी ने गंगा में स्नान कर मां का पूजा पाठ करते हुए सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।
गंगा स्नान के बाद समूह ने घाट पर स्थित प्राचीन मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। सभी लोगों को मंदिरों के इतिहास दिव्यता,भव्यता और इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। इसके उपरांत तमिल डेलीगेट हनुमान घाट स्थित सुब्रमण्यम भारती के घर गए। वहां उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इसके बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय में समृद्ध नारी–समृद्ध भारत” शैक्षणिक सत्र का सफल आयोजन किया गया।
इस सत्र में भारत के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास में महिलाओं की केंद्रीय भूमिका पर गहन विमर्श किया गया। इस अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), आईआईटी (बीएचयू) तथा काशी तमिल संगमम की यात्रा पर आधारित एक संक्षिप्त वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया, जिसने प्रतिभागियों को इस पहल की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से परिचित कराया। यह शैक्षणिक सत्र काशी तमिल संगमम 4.0 के मूल संदेश की पुनः पुष्टि करता है कि भारत का उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य महिलाओं के सशक्तिकरण, सम्मान और नेतृत्व से अविभाज्य रूप से जुड़ा हुआ है।

