अग्रवाल समाज का परिचय सम्मेलन पचोर में होगा 

ApniKhabar

भोपाल।

राजगढ़ जिले के प्रमुख व्यापारिक नगर पचोर में, आगामी 1 फरवरी 2026 रविवार को, एक दिवसीय “निःशुल्क अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन” का आयोजन किया जा रहा है।‌

 सम्मेलन होटल द रेड कार्पेट के विशाल परिसर में होगा। इसमें मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के अग्रवाल बंधु शामिल होंगे। यह जानकारी समाजसेवी जगदीश मंगल ने दी।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन का आयोजन स्वर्गीय सत्यनारायण मंगल की प्रेरणा से किया जा रहा है, जिन्होंने हमेशा धर्म – समाज की गतिविधियों के लिए समर्पित भाव से सहयोग किया। 

स्वर्गीय सत्यनारायण मंगल ने समाज के लिए जो काम किए उनको अब उनके सुपुत्र स्वप्निल आगे बढ़ा रहे हैं जिसमें उन्हें सभी अग्रबंधुओ का पूरा सहयोग मिल रहा है। 

सम्मेलन में सभी अग्रवाल परिवार अपने विवाह योग्य पुत्र_पुत्रियों के साथ सादर आमंत्रित हैं। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है। 

आयोजन में आने वाले सभी अग्रबंधुओं के लिए पूरे कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क चाय एवं भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। अग्रवाल समाज के लोग निम्न लिंक या QR कोड के द्वारा अपने विवाह योग्य पुत्र_पुत्रियों का बायो डाटा (e _form) में भर कर भेज सकते हैं।

फॉर्म की जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें: वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश मंगल – 9424406947

इस फॉर्म में वांछित समस्त जानकारी दी जाना जरूरी है। इसमें विवाह योग्य पुत्र – पुत्री का एक नवीनतम फोटो अपलोड करें। सम्मेलन के लिए मिलने वाली समस्त प्रविष्टियों की एक e_book (pdf) बनाई जाएगी जो बाद में भी सभी के लिए उपलब्ध रहेगी।

सम्मेलन संबंधी जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में इस लिंक के माध्यम से जुड़ सकते हैं, ग्रुप एडमिन मोड पर रहेगा। जिस पर सम्मेलन संबंधी जानकारी अपडेट करते रहेंगे।

– अमिताभ पाण्डेय

Related Posts

दुनिया में अब ज़िम्मेदारी आधारित विकास मॉडल जरुरी 

ApniKhabar

ApniKhabar आज विश्व एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहाँ आर्थिक अस्थिरता, व्यापार युद्ध, जलवायु संकट और सामाजिक असमानता एक साथ गहराते जा रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में रिस्पांसिबल नेशंस इंडेक्स…

 सही जवाब चाहते हैं कोयले से जुड़े सवाल

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) जबलपुर का ईंधन प्रबंधन विभाग सूचनाओं की जानकारी नहीं देना चाहता है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जानकारी को देना नहीं चाहते हैं। यही…