इज्तिमा में आए मेहमानों को सोशल मीडिया से दी सुविधाओं की जानकारी

भोपाल ।

दुनियाभर में अमन-चैन, अखलाक – मुहब्बत, भाईचारे का पैगाम पहुंचाने के लिए मशहूर इज्तिमा का आज 17 नवम्बर 2025 को समापन हो गया। इज्तिमा के आयोजन का यह 78 वां साल था ।

आलमी तब्लिगी इज्तिमा आज दुआ-ए-ख़ास के साथ कामयाब हुआ। चार दिन के इस आयोजन में देश- विदेश के जमातों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। आयोजन में धार्मिक उलेमाओ ने सभी से सच्चाई के रास्ते पर चलने की अपील की। 

आयोजकों का कहना है की इस बार इज्तिमा को कामयाब करने में अहम किरदार भोपाल के वॉलंटियर्स का रहा जिन्होंने बाहर आने वाले मुसाफिरों की सुविधाओं के लिए लगातार मेहनत की । मुसाफिरों को आने – जाने, खाने – पीने, ठहरने के लिए खास इंतजाम किए गए। 

इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी मुसाफिरों की सहूलियत का खास खयाल रखा गया। इस काम के लिए फेसबुक, व्हाट्स एप, टि्वटर, लिंक्ड इन, इन्स्टाग्राम सहित सोशल मीडिया पर नौजवान साथियों ने काबिले तारीफ काम किया। 

इसके कारण सोशल मीडिया मुसाफिरों तक उपयोगी सूचनाओं को पहुंचाने का बेहतरीन जरिया साबित हुआ। इज्तिमा के दौरान जो युवा सोशल मीडिया पर मुसाफिरों के मददगार बने उनमें से एक युवा आमिर रज़ाक भी हैं। 

भोपाल के रहने वाले आमिर रज़ाक़ ने बताया कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज Explore.with_aamir के ज़रिये इज्तिमा की सही जानकारी वीडियो बना कर बाहर से आने वाले मेहमानों को दी ताकि उन्हें भोपाल आ कर कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके साथ ही साथ मैसेज के ज़रिए भी मेहमानों की परेशानी सुलझाई।‌

सोशल मीडिया पर मुसाफिरों की सहूलियत के लिए शुरू किए गए इस काम की खूब तारीफ की जा रही है।

– अमिताभ पाण्डेय

 

Related Posts

थार के रणक्षेत्र में भारतीय सेना की अडिग शक्ति का प्रदर्शन 

       ( साहिल पठान )  बीकानेर । राजस्थान का थार मरुस्थल , दूर तक फैला सूना क्षितिज, और महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के भीतर गूंजती भारी-भरकम तोपों की…

समारोह पूर्वक मनाया गया गौरव दिवस

नरसिंहगढ़ । – महेश त्रिवेदी  जनजाति व गौरव दिवस उल्लासमय वातावरण में मनाया गया। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद एवं ओम शांति महिला मंडल समिति नरसिंहगढ़ के तत्वाधान में समीपस्थ…