प्रधानमंत्री 4 जी नेटवर्क का शुभारंभ करेंगे : सिंधिया 

नई दिल्ली।

BSNL के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया को संबोधित किया। इस मौके पर बताया गया कि प्रधानमंत्री देशभर में पूरी तरह स्वदेशी 4G नेटवर्क की शुरुआत करने जा रहे हैं। करीब 1 लाख साइट्स को कवर करने वाला यह रोलआउट न सिर्फ 100% 4G कवरेज सुनिश्चित करेगा, बल्कि भारत को उन चुनिंदा देशों में शामिल करेगा जिनके पास अपना स्वेदशी और संपूर्ण 4G स्टैक है।

उन्होंने कहा कि जो कभी असंभव लगता था, आज वह आत्मनिर्भर भारत की हकीकत है, विदेशी तकनीक पर निर्भरता से आगे बढ़कर भारत अब एक स्वावलंबी दूरसंचार उत्पादक राष्ट्र बन गया है।

– अमिताभ पाण्डेय 

Related Posts

राष्ट्रीय आवागमन को सुरक्षित करेगी दूरसंचार आधारित सुरक्षा चेतावनी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों का आना जाना अब अधिक सुरक्षित और दुर्घटना रहित हो सकेगा। यात्रा के दौरान सुरक्षा बढ़ाने और निर्बाध यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए,…

केंद्रीय कृषि विश्ववि‌द्यालय के वैज्ञानिकों ने किया मध्य प्रदेश में सर्वेक्षण

 भोपाल। रिलायंस फाउंडेशन के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) का केंद्रीय कृषि विश्ववि‌द्यालय के वैज्ञानिकों ने मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण सतना, पन्ना एवं सिवनी जिलों में दिनांक…