प्रधानमंत्री 4 जी नेटवर्क का शुभारंभ करेंगे : सिंधिया 

ApniKhabar

नई दिल्ली।

BSNL के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया को संबोधित किया। इस मौके पर बताया गया कि प्रधानमंत्री देशभर में पूरी तरह स्वदेशी 4G नेटवर्क की शुरुआत करने जा रहे हैं। करीब 1 लाख साइट्स को कवर करने वाला यह रोलआउट न सिर्फ 100% 4G कवरेज सुनिश्चित करेगा, बल्कि भारत को उन चुनिंदा देशों में शामिल करेगा जिनके पास अपना स्वेदशी और संपूर्ण 4G स्टैक है।

उन्होंने कहा कि जो कभी असंभव लगता था, आज वह आत्मनिर्भर भारत की हकीकत है, विदेशी तकनीक पर निर्भरता से आगे बढ़कर भारत अब एक स्वावलंबी दूरसंचार उत्पादक राष्ट्र बन गया है।

– अमिताभ पाण्डेय 

Related Posts

दुनिया में अब ज़िम्मेदारी आधारित विकास मॉडल जरुरी 

ApniKhabar

ApniKhabar आज विश्व एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहाँ आर्थिक अस्थिरता, व्यापार युद्ध, जलवायु संकट और सामाजिक असमानता एक साथ गहराते जा रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में रिस्पांसिबल नेशंस इंडेक्स…

 सही जवाब चाहते हैं कोयले से जुड़े सवाल

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) जबलपुर का ईंधन प्रबंधन विभाग सूचनाओं की जानकारी नहीं देना चाहता है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जानकारी को देना नहीं चाहते हैं। यही…