प्रधानमंत्री 4 जी नेटवर्क का शुभारंभ करेंगे : सिंधिया 

ApniKhabar

नई दिल्ली।

BSNL के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया को संबोधित किया। इस मौके पर बताया गया कि प्रधानमंत्री देशभर में पूरी तरह स्वदेशी 4G नेटवर्क की शुरुआत करने जा रहे हैं। करीब 1 लाख साइट्स को कवर करने वाला यह रोलआउट न सिर्फ 100% 4G कवरेज सुनिश्चित करेगा, बल्कि भारत को उन चुनिंदा देशों में शामिल करेगा जिनके पास अपना स्वेदशी और संपूर्ण 4G स्टैक है।

उन्होंने कहा कि जो कभी असंभव लगता था, आज वह आत्मनिर्भर भारत की हकीकत है, विदेशी तकनीक पर निर्भरता से आगे बढ़कर भारत अब एक स्वावलंबी दूरसंचार उत्पादक राष्ट्र बन गया है।

– अमिताभ पाण्डेय 

Related Posts

‘डीडी कॉन्क्लेव’ का आयोजन होगा 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में डीडी न्यूज़ भोपाल द्वारा एक विशेष डीडी कॉन्क्लेव का…

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पुलिस अधिकारियों की बैठक

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल : हर साल की तरह इस साल भी हर्षोल्‍लास एवं धूम-धाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश का मुख्‍य समारोह 26 जनवरी को जहाँगीराबाद स्थित लाल परेड मैदान…