सशस्त्र सेना झंडा दिवस को लेकर पूर्व सैनिकों ने जागरूकता रैली निकाली

ApniKhabar

झुंझुनूं : सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग की ओर से जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल पुनिया के नेतृत्व में विभाग के कार्मिकों और पूर्व सैनिकों ने जागरूकता रैली निकाली।

रैली सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय से प्रारंभ होकर शहीद परमवीर पीरू सिंह स्मारक पहुंची, जहां प्रतिभागियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद रैली शहीद स्मारक पहुंची और वहां भी शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।

कर्नल अनिल पुनिया ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस को लेकर पूरे जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत चंदा संग्रहण अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि शहीद परिवारों, पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों को सहायता उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक सहयोग की अपील करते हुए कहा कि शहीदों के परिवार और सैनिक समुदाय के हित में उठाया गया हर कदम हमारे राष्ट्रधर्म के निर्वहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान है। सैनिक कल्याण विभाग की ओर से आगे भी जागरूकता और जनसहयोग से जुड़े कार्यक्रम चलाए जाने की जानकारी दी गई।

Related Posts

‘डीडी कॉन्क्लेव’ का आयोजन होगा 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में डीडी न्यूज़ भोपाल द्वारा एक विशेष डीडी कॉन्क्लेव का…

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पुलिस अधिकारियों की बैठक

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल : हर साल की तरह इस साल भी हर्षोल्‍लास एवं धूम-धाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश का मुख्‍य समारोह 26 जनवरी को जहाँगीराबाद स्थित लाल परेड मैदान…