सीएम योगी ने मथुरा में किए राधा-कृष्ण के दर्शन-पूजन

मथुरा

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में आस्था और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण-राधारानी के दर्शन के साथ 645 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

  “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी” के अवसर पर मथुरा में आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यशोदानंदन की जन्मभूमि मथुरा पहुंचे जहां पर उन्होंने श्रीकृष्ण और राधा रानी का दर्शन-पूजन किया। साथ ही,  645 करोड़ लागत की विभिन्न जन-कल्याणकारी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री श्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भगवान श्रीकृष्ण के 5 हजार 252वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आज मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि में भगवान केशव एवं श्री राधा रानी के दिव्य स्वरूप के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ब्रजभूमि के रज-रज में श्रीकृष्ण की भक्ति और श्री राधा रानी की शक्ति के दर्शन हम सभी को होते हैं। श्रीवृषभानुदुलारी एवं यशोदानंदन की कृपा सभी पर सदैव बनी रहे।

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और बच्चों को क्षीरपान और साधु-संतों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

Related Posts

कोयला घोटाला : शिकायतकर्ताओं से ही सवाल कर रहे MPPGCL के अधिकारी 

– अमिताभ पाण्डेय , शुरैह नियाज़ी भोपाल |  MPPGCL के अंदर कोयला सैंपलिंग और गुणवत्ता में गड़बड़ी की शिकायत के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव नीरज मंडलोई के निर्देश अनुसार जांच…

गुना जिले में प्रस्तावित बड़े बांध से दर्जनों गाँव डूबने का खतरा : दिग्विजय सिंह

भोपाल।  राज्यसभा सांसद एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पार्वती–कालीसिंध–चंबल लिंक परियोजना के अंतर्गत चांचौड़ा/कुंभराज क्षेत्र में घाटाखेड़ी के पास प्रस्तावित बड़े बांध को लेकर गंभीर तकनीकी, पर्यावरणीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *