मनरेगा को बदलना भाजपा की तालिबानी संस्कृति : वर्मा

ApniKhabar

रतलाम : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित मनरेगा को समाप्त कर , उसके स्थान पर वीबी जीरामजी योजना को लागू करना भाजपा की तालिबानी प्रवृत्ति का संकेत है। मोदी जी की नियत साफ होती तो योजना के स्वरूप में जो परिवर्तन करना होता , वह कर देते , लेकिन उसमें से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम नहीं हटाते । यह बात शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने कहीं ‌।

श्री वर्मा मनरेगा के स्थान पर वीबी जीरामजी योजना लागू करने के विरोध में शहर कांग्रेस द्वारा दिए गए धरने के अवसर पर उपस्थित जनता को संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर पूर्व विधायक‌ पारस सकलेचा ने कहां की भाजपा ने रोजगार गारंटी में आजिविका मिशन का नाम जोड़कर, भगवान राम के नाम का दुरुपयोग करने का अधर्म किया है । मनरेगा में खेतीहर मजदूर को काम के अधिकार का स्वाभिमान मिला था , वीबी जीरामजी में उसे अफसरशाही और लालफिताशाही का गुलाम बनाकर आने वाले विधानसभा तथा लोकसभा के चुनाव इसका बिहार की तर्ज पर ‌ इस्तेमाल किया जाएगा ।

श्री सकलेचा ने कहा कि इस योजना में सड़क ,पुल , स्कूल आदि सब बनेंगे , तो ग्रामीण मजदूर को पैसा कहां से मिलेगा । सीधे-सीधे उद्योगपतियों और ठेकेदारों को लाभ दिया जाएगा । सारे राज्य इस योजना के लिए केंद्र पर निर्भर रहेंगे तथा गैर भाजपा शासित राज्यों के‌ साथ जमकर पक्षपात किया जाएगा । सकलेचा ने कहा कि भाजपा गांधी जी का नाम हटाकर अच्छी परंपरा नहीं डाल रही है । वह सीधे-सीधे क्यों नहीं कह देती कि हमें भारत की करेंसी में से गांधी जी का फोटो हटाकर मोदी जी का फोटो लगाना है ।

धरना स्थल पर सभा को पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया , पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा , पूर्व किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामचंद्र धाकड़ , पूर्व कार्यकारी शहर अध्यक्ष शैलेंद्रसिंह अठाना , जावरा के वरिष्ठ नेता वरुण श्रोत्रीय , नगर निगम में उप नेता कमरुद्दीन कछवाया , वरिष्ठ पार्षद वहीद भाई शेरानी , राजीव रावत , सलीम मोहम्मद बागवान , हितेश पेमाल , जोएब आरिफ , ने भी संबोधित किया ।

सभा के अंत में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार रामचंद्र पांडेय को दिया गया । ज्ञापन का वाचन शहर अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने किया । कार्यक्रम का संचालन सुजीत उपाध्याय तथा आभार प्रदर्शन प्रदीप राठौर ने किया ।

इस अवसर‌ पर आशा रावत, नासिर कुरैशी, पियूष बाफना, विजय उपाध्याय , युसूफ शाह , मनोज कोईवाल , राजेश बोहरा , आरिफा कचवाया , राधा राठौड़ , जगदीश अकोदिया , राजनाथ यादव , अशोक जैन लाला , सोनू व्यास , ग़फूर भाई , राजेश प्रजापत , संजय कांडकर , आयेशा कुरैशी , शांतिलाल छपरी , हरवींन्द्र सिंह , रोहित मीणा , रईश मेव , इमरान खान , गौरव सिंह , देवचंद्र सायल , वीरेंद्र प्रताप सिंह , दिलीप चाकी , कपिल मजावदिया , पंतली जोशी , धर्मेंद्र शर्मा , रवि वर्मा , धर्मेंद्र मंडवारिया , आदि उपस्थित थे 

Related Posts

फिट इंडिया, संडे ऑन साइकिल का आयोजन MANIT में होगा 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल ।           आगामी 11 जनवरी को सुबह 6 बजे भोपाल के मौलाना आज़ाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी परिसर ( मैनिट) में फिट इंडिया संडे ऑन…

अनुभूति मेलोडी फॉरएवर : एक शाम सदाबहार गीतों के नाम 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल । संगीत प्रेमियों के लिए एक खास अवसर लेकर आ रहा है अनुभूति मेलोडी फॉरएवर।  इस संस्था द्वारा शनिवार, 10 जनवरी 2026 को शाम 7 बजे से कैंपियन स्कूल…