नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दौरे पर रहेंगे। जहां वो विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अपने दौरे के दौरान वह श्री विजयपुरम के ब्योदनावाद पब्लिक गार्डन, में स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
इसके बाद वह डॉ. भीमराव अम्बेडकर ऑडिटोरियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह पूरा आयोजन सावरकर की प्रसिद्ध कविता ‘सागरा प्राण तळमळला’ के 115 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।





