नर्मदापुरम जिले में धान उपार्जन के तहत स्थापित 70 उपार्जन केन्द्रों में अब तक 5 हजार 772 किसानों से 66 हजार 567 मीट्रिक टन खरीदी हो चुकी है। इनमें से 49 हजार 423 मीट्रिक टन धान का परिवहन किया जा चुका है। वहीं किसानों को 74 करोड़ 9 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया गया है। जिले में कुल 2 लाख 24 हजार से अधिक हेक्टेयर क्षेत्र में धान की बुवाई की गई। स्थापित 30 पंजीयन केन्द्रों में 32 हजार 388 किसानों का पंजीयन किया गया। इनमें से कुल पंजीकृत रकबा 91 हजार 694 हेक्टेयर रहा, जबकि 2 हजार 386 किसानों ने विभिन्न माध्यमों से पंजीयन कराया। अब तक 21 हजार 194 स्लॉट बुकिंग की जा चुकी है।
दुनिया में अब ज़िम्मेदारी आधारित विकास मॉडल जरुरी
ApniKhabar आज विश्व एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहाँ आर्थिक अस्थिरता, व्यापार युद्ध, जलवायु संकट और सामाजिक असमानता एक साथ गहराते जा रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में रिस्पांसिबल नेशंस इंडेक्स…






