नरेन्‍द्र मोदी के आवास पर एनडीए के सांसदों के लिए रात्रि भोज का आयोजन

ApniKhabar

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज अपने सरकारी आवास पर एनडीए के सभी सांसदों के लिए विशेष रात्रि भोज का आयोजन कर रहे हैं। बिहार चुनाव में जीत के बाद एनडीए की यह पहली बड़ी बैठक है। सूत्रों के अनुसार, रात्रिभोज बैठक का उद्देश्य गठबंधन सहयोगियों के बीच विचारों के खुले और रचनात्मक विचार विमर्श के लिए एक मंच तैयार करना है।

उम्मीद है कि इससे प्रधानमंत्री को विधायी प्राथमिकताओं पर चर्चा करने, संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के लिए सरकार के व्यापक एजेंडे की समीक्षा करने और एनडीए के सामूहिक राजनीतिक कार्ययोजना को मजबूत करने का अवसर मिलेगा।

गठबंधन के सभी घटक दलों के वरिष्ठ मंत्री, सदन के नेता और सांसद इस वार्ता में भाग ले रहे हैं। चर्चा में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और असम सहित पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियों की रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श हो सकता है।

Related Posts

दुनिया में अब ज़िम्मेदारी आधारित विकास मॉडल जरुरी 

ApniKhabar

ApniKhabar आज विश्व एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहाँ आर्थिक अस्थिरता, व्यापार युद्ध, जलवायु संकट और सामाजिक असमानता एक साथ गहराते जा रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में रिस्पांसिबल नेशंस इंडेक्स…

 सही जवाब चाहते हैं कोयले से जुड़े सवाल

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) जबलपुर का ईंधन प्रबंधन विभाग सूचनाओं की जानकारी नहीं देना चाहता है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जानकारी को देना नहीं चाहते हैं। यही…