नरेन्‍द्र मोदी के आवास पर एनडीए के सांसदों के लिए रात्रि भोज का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज अपने सरकारी आवास पर एनडीए के सभी सांसदों के लिए विशेष रात्रि भोज का आयोजन कर रहे हैं। बिहार चुनाव में जीत के बाद एनडीए की यह पहली बड़ी बैठक है। सूत्रों के अनुसार, रात्रिभोज बैठक का उद्देश्य गठबंधन सहयोगियों के बीच विचारों के खुले और रचनात्मक विचार विमर्श के लिए एक मंच तैयार करना है।

उम्मीद है कि इससे प्रधानमंत्री को विधायी प्राथमिकताओं पर चर्चा करने, संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के लिए सरकार के व्यापक एजेंडे की समीक्षा करने और एनडीए के सामूहिक राजनीतिक कार्ययोजना को मजबूत करने का अवसर मिलेगा।

गठबंधन के सभी घटक दलों के वरिष्ठ मंत्री, सदन के नेता और सांसद इस वार्ता में भाग ले रहे हैं। चर्चा में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और असम सहित पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियों की रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श हो सकता है।

Related Posts

प्रदेश में आज हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत

प्रदेश में आज हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए। अयोध्या के भदरसा गांव के पास प्रयागराज हाईवे पर हुए…

धर्मेन्‍द्र के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया, नेताओं ने व्‍यक्‍त की संवेदना

जाने-माने नेता और पूर्व सांसद धर्मेन्‍द्र के लिए उनके परिवार ने आज नई दिल्‍ली में प्रार्थना सभा का आयोजन किया। लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला, गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी…