विनय सेंगर छात्र राजनीति में मेरे नेता रहे: शिवराज 

ApniKhabar

भोपाल।

मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय भोपाल के छात्र नेता, विद्यार्थी परिषद के के प्रभाव का विस्तार करने वाले, विलक्षण नेतृत्व क्षमता के धनी विनय सिंह सेंगर यारों के यार थे। वे किसी काम को असंभव नहीं मानते थे। उनका आत्मविश्वास जोरदार था। श्री सेंगर छात्र राजनीति के आकर्षण का केन्द्र रहे। छात्र राजनीति के दौरान वे मेरे नेता रहे। उनके काम को , समाज के प्रति उनकी सेवा को हम सब हमेशा याद रखेंगे। श्री सेंगर का पूरा जीवन समाज को राष्ट्रवादी विचारधारा को समर्पित रहा। 

उक्त आशय के विचार केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किए।

यह सभा पूर्व छात्र नेता विनय सिंह सेंगर के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित की गई थी। 

इस अवसर पर राज्य शासन के मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, पी सी शर्मा, राजकुमार पटेल, विधायक भगवान दास सबनानी, वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र जोशी, पूर्व सांसद आलोक संजर, पूर्व महापौर दीपचंद यादव ,अजय श्रीवास्तव नीलू , प्रसन्न शर्मा, सहित मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय पूर्व विद्यार्थी संगठन के साथियों ने श्री सेंगर के व्यक्तित्व और कृतित्व का स्मरण किया। 

श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय विनय सिंह सेंगर के परिवारजनों ने भी अपने विचार प्रकट किए।

श्रद्धांजलि सभा में सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि स्वर्गीय सेंगर की स्मृति में राज्य शासन द्वारा मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय के सभागार का नाम विनय सिंह सेंगर के नाम पर रखा जाए। पूर्व छात्रों का एक संगठन बनाया जाए। हम सब एक दूसरे के सम्पर्क में बने रहें। 

इसके साथ ही श्री सेंगर की स्मृति में हर वर्ष एक बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा। वेट लिफ्टिंग की प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में किया जाएगा।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय श्री सेंगर को याद किया किया।

सभा का समापन दादा भाई के अनुज प्रशांत सेंगर के आभार प्रदर्शन से हुआ।

– अमिताभ पाण्डेय 

Related Posts

मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप समिट 11 और 12 जनवरी को होगी 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ‘विकसित एम.पी. @2047’विज़न को सकारात्मक गति देने और अधिक सुदृढ़ करने के साथ ही स्टार्ट-अप इको-सिस्टम को अगले स्तर तक ले जाने के…

घने कोहरे से बचाव के लिए अतिरिक्त रूट पेट्रोलिंग की तैनाती

ApniKhabar

ApniKhabar भोपाल। मध्यप्रदेश के देवास–भोपाल हाईवे पर घने कोहरे से बचाव और सुरक्षित यातायात के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस राजमार्ग पर सड़क हादसों की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *