भोपाल : हाबी कलेक्शन एण्ड सोशल अवेयरनेस सोसायटी के सदस्यों का मासिक मिलन समारोह की बैठक 21 दिसम्बर 2025 को हुई। भोपाल में बिड़ला मंदिर के समीप स्थित जी.पी. बिड़ला संग्रहालय में आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि देवीलाल पाटीदार एवं विशेष अतिथि श्रीमती अनु प्रकाश रहे ।
इस अवसर पर भारतीय एवं विश्व कला जगत के तीन महान कलाकारों नंदलाल घोष, पाब्लो पिकासो एवं राजा रवि वर्मा की स्मृति को समर्पित चित्रकला प्रदर्शनी में सहभागिता करने वाले कलाकारों हिना खान, सौम्या अग्रवाल, शुभरा श्रीवास्तव, जया गुप्ता, निख़त खान, अनीता सिंह, अरुणा गुप्ता, रिचा सिंह, आशीष गुजराती, बलीराज चौधरी एवं अनु प्रकाश को अतिथियों द्वारा कलात्मक मार्गदर्शन प्रदान किया गया तथा उन्हें प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में अतिथियों ने कहा कि कला केवल सौंदर्य-बोध तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक चेतना, सांस्कृतिक संवाद और मानवीय मूल्यों को सशक्त करने का प्रभावी माध्यम भी है। इस प्रकार के आयोजनों से नवोदित कलाकारों को दिशा, आत्मविश्वास और रचनात्मक प्रेरणा प्राप्त होती है। बैठक में नगर के कला-प्रेमी नागरिक, समाजसेवी, कलाकार तथा सहित संस्था के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।





