सोलन और आसपास के क्षेत्रों से लगातार अतिक्रमण की शिकायतें जिला प्रशासन के पास पहुंच रही हैं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया था। यह समय-सीमा 14 दिसंबर को पूरी हो जाएगी। इसके बाद 15 दिसंबर से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। उपमंडलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर उनके पास लगातार शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। यदि निर्धारित समय सीमा तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो 15 दिसंबर से प्रशासन विशेष अभियान चलाकर नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा।उन्होंने एक बार फिर अतिक्रमणकारियों से अपील की कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी।
रजत जयंती पर पर्यटन बोर्ड, 19 को मैनपाट लोकनृत्य प्रतियोगिता
छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की ओर से राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में इन दिनों विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बीते आठ दिसंबर इन कार्यक्रमों का…


