हिमाचल प्रदेश : ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन द्वारा विकास खण्ड सोलन कार्यालय में आज तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह आयोजित किया गया। यह जानकारी खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश शर्मा ने दी। रमेश शर्मा ने कहा कि अचानक आई आपदा से हुए नुकसान को न्यून करने में प्रशिक्षित व्यक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं व स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि कार्यक्रम में सीखे गए आपदा बचाव तरीके जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड की समस्त पंचायतों से लगभग 15 आपदा स्वयंसेवकों को तैयार किया जाएगा ताकि आपदा के समय होने वाले नुकसान को न्यून किया जा सके। इस अवसर पर 113 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
भोपाल : छात्रों को विदेश जाए बिना प्रदेश में विश्वस्तरीय शिक्षा मिलेगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज गुरूवार को भोपाल में उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदेश में ही मिले और विदेश जाने की आवश्यकता…

