
भोपाल।
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर सितारे पवन कल्याण और फिल्म अभिनेता बॉबी देओल के अभिनय से सजी फिल्म हरिहर वीरामल्लू 24 जुलाई को हिंदी सहित पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी।
इस फिल्म में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार पवन कल्याण राजाधिराज महाकालेश्वर भगवान की जय का उद्घोष करते नजर आएंगे ।
फिल्म का प्रोमो रिलीज होने के अवसर पर श्री पवन ने भस्म रमैया भक्त मंडल की पूरी टीम को 21 जुलाई को हैदराबाद आमंत्रित किया था।
लगभग 250 करोड रुपए की लागत से बनी इस फिल्म में मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से भस्म रमैया भक्त मंडल के लगभग 50 सदस्य भी नजर आएंगे।
भस्म रमैया भक्त मंडल के संस्थापक – संरक्षक प्रवीण मादुस्कर के नेतृत्व में फिल्म में झांझ – मंजीरे – डमरू की जोरदार ध्वनियां सुनाई देगी।



इस डमरू वादक दल में भस्म मैया भक्त मंडल के प्रमुख सदस्य बलराम तिवारी मोनी बाबा डमरू वाले और मधुरम सरकार के साथ ही अन्य सभी साथी भी नजर आएंगे।
यहां यह बताना जरूरी होगा कि प्रवीण मादुस्कर भस्म रमैया भक्त मंडल का संचालन लगभग 30 वर्षों से कर रहे हैं ।
वे हर वर्ष श्री राजाधिराज महाकाल महाराज की सावन में निकलने वाली हर सवारी में भगवान महाकालेश्वर के मनमोहक चित्रों का वितरण भक्तों को करते हैं।
अब तक उन्होंने कितने हजार लोगों को देवाधिदेव महादेव के मनमोहक चित्र वितरण किए हैं , इसका कोई हिसाब नहीं है।
श्री मादुस्कर के नेतृत्व में उज्जैन में निकलने वाली सावन की महाकाल सवारी में हर बार भस्म रमैया भक्त मंडल के सदस्य शामिल होते हैं ।
झांझ – मझिरों – ढोल नगाड़ों – डमरू के साथ भगवान महादेव की जय जयकार करते हुए आनंदित होते हैं।
उज्जैन ही नहीं मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए भी भस्म रमैया भक्त मंडल के सदस्यों का दक्षिण भारत की फिल्म में अभिनय करना प्रशंसा का विषय है।
यह फिल्म 24 जुलाई से भारत के विभिन्न राज्यों के प्रमुख सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
दिल्ली, मुम्बई , पुणे, नागपुर , बैंगलुरू, हैदराबाद, अमरावती,लखनऊ , अहमदाबाद , चेन्नई,
, भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, जबलपुर, सागर , ग्वालियर, में इस फिल्म को लेकर फिल्म प्रेमियों में बहुत उत्साह देखा जा रहा है।
– अमिताभ पाण्डेय