मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के चयनित युवाओं के लिए रेडियो प्रसारण संबंधी प्रशिक्षण का शुभारंभ आज 

भोपाल।
 
रेडियो प्रसारण संबंधी गतिविधियों को जानने, समझने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग होंगे।

श्री सारंग आकाशवाणी भोपाल के मुख्य हाल में 17 सितम्बर 2025 को दोपहर 1.30 बजे में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम रेडियो प्रसारण में रुचि रखने वाले, रेडियो के क्षेत्र में रोजगार चाहने वाले युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस बार के प्रशिक्षण कार्यक्रम को “एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम-2” का नाम दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं के कौशल विकास हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है।

युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर नेशनल एकेडमी ऑफ ब्रॉडकास्टिंग एंड मैनेजमेंट, नई दिल्ली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को रेडियो प्रोडक्शन और प्रेजेंटेशन विषय पर 120 घंटे का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम प्रमुख राजेश भट्ट ने दी। 
 
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम देश की विभिन्न राजधानियों में आयोजित किया जा रहा है। भोपाल केंद्र पर इस वर्ष मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से चयनित 33 प्रतिभागियों को यह अवसर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष इस प्रशिक्षण में केवल 12 प्रतिभागी चयनित हुए थे, जबकि इस वर्ष युवाओं ने अत्यधिक उत्साह के साथ भागीदारी की।
 

इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को कार्यक्रम निर्माण, प्रबंधन एवं निष्पादन की बारीकियां सिखाई जाएंगी। साथ ही, समाचार प्रसारण, खेल प्रसारण, स्थल रिकॉर्डिंग, ऑन-एयर प्रेजेंटेशन तथा रेडियो के अन्य तकनीकी और रचनात्मक पहलुओं की गहन जानकारी दी जाएगी।

आकाशवाणी भोपाल के उप महानिदेशक (अभियांत्रिकी) यशवंत चिवंडे ने बताया कि प्रसारण क्षेत्र में हो रहे तकनीकी बदलाव और ऐतिहासिक पहलुओं की जानकारी भी इस प्रशिक्षण का हिस्सा होगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है, जो रेडियो प्रसारण के क्षेत्र में रोजगार और करियर के नए अवसर तलाश रहे हैं।

गौरतलब है कि आगामी तीन माह तक चलने वाला यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल युवाओं को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा, बल्कि रेडियो प्रसारण की दुनिया में उनके लिए नए द्वार खोलेगा।
 
– अमिताभ पाण्डेय 

Related Posts

मंसूरी समाज की स्मारिका का विमोचन 

भोपाल। ऑल इंडिया मंसूरी समाज मध्य प्रदेश की स्मारिका का आज भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में समारोह पूर्वक विमोचन किया गया ।  स्मारिका में मंसूरी समाज के शादी लायक युवक-युवतियों…

मुख्यमंत्री ने किया विधि विशेषज्ञों की अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि न्याय पाना देश के हर नागरिक का मौलिक, बुनियादी, मानवीय, नागरिक और संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि भारत की संघीय शासन व्यवस्था…