दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से बच्चों की सेहत को बचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार पहले चरण में दिल्ली के 10,000 सरकारी स्कूलों के क्लासरूम में एयर प्यूरीफायर लगाएगी। इस पहल का उद्देश्य स्कूलों में इनडोर एयर क्वालिटी में सुधार करना है। दिल्ली सरकार में शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने इसको लेकर जानकारी दी है।
दिल्ली सरकार में शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने पूर्व आप सरकार पर प्रदूषण को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के लिए प्रदूषण केवल एक पीआर एक्टिविटी था। पिछली सरकार में दिल्ली के सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलता था और उनकी हड़ताल के कारण दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता रहता था।





