उत्तर प्रदेश वक्फ ट्रिब्यूनल ने उम्मीद पोर्टल पर पंजीकरण की समय-सीमा बढ़ाई

ApniKhabar

उत्तर प्रदेश वक्फ ट्रिब्यूनल ने वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 के तहत उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण की समय-सीमा को बढ़ाकर अब 5 जून 2026 कर दिया है। इससे पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025 निर्धारित थी।

इस संबंध में उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने ट्रिब्यूनल में याचिका दायर कर समय-सीमा बढ़ाने की मांग की थी, जिसे स्वीकार करते हुए ट्रिब्यूनल ने अधिकतम 6 माह की अवधि का विस्तार दिया है। पोर्टल पर पंजीकरण की तिथि बढ़ने पर राज्य के सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ज़ुफ़र अहमद फ़ारूक़ी ने कहा कि बढ़ी समय अवधि में कर्मचारियों के साथ ही अन्य लोगों की मदद लेकर डेटा अपलोड का काम पूरा किया जाएगा।

आज हमारी ऑनरेबल वॉकर ने उस एप्लीकेशन को जो है वह अलाउ कर दिया है और हमें 6 महीने का और मौका दिया है जो 6 दिसंबर से माना जाएगा तो यानी 5 जून 2026 तक का एक्सटेंशन दिया है कि इस बीच में वह सब अपलोड कर दिया जाए कि हमारा जो डाटा है उसमें हिसाब से 76,000 के आस-पास अपलोड हुई है जबकि प्रॉपर्टीज जो है वक्त के नंबर्स तो कम है 1,25,000 के आस-पास लेकिन ऐसा होता है कि एक वक्त में एक से ज्यादा प्रॉपर्टी होती तो नंबर ऑफ प्रॉपर्टीज 2 लाख के आस-पास थी।

Related Posts

नये साल में प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लें हम 

ApniKhabar

ApniKhabarआज से नया साल शुरू हो रहा है। नववर्ष का पहला दिन संकल्प लेने का दिन होता है। अब जरूरत इस बात की प्रकृति के संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया…

हर शहर में सीवरेज योजना की जांच हो: सकलेचा 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल । इंदौर में गंदे पानी से हुई मौत के लिए राज्य शासन जिम्मेदार है। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए आयोग का गठन किया जाना चाहिए। यह…