ग्वालियर :
ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया एम पी चैप्टर द्वारा विगत 4 नवम्बर से अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल परिसर ग्वालियर में चल रहे का समारोह पूर्वक समापन हो गया। राज्य स्तरीय इंटर डिविजनल टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों का चयन भी किया गया।
आज चयन शिविर में चयनित खिलाड़ियों से बनी दो टीमों एम पी 1और एम पी 2 के बीच फाइनल हुआ। इसमें एम पी 1 ने पहले खेलते हुए 160 रन का टारगेट दिया लेकिन एम पी 2 ने ये लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाया और वह 12 रनों से हार गई। इसमें एम पी 1 विजेता रही। बी 1 खिलाड़ियों से मेन ऑफ दी मैच हितेश भगत और बी 2 खिलाड़ियों से मेन ऑफ दी मैच अखिलेश देवदा रहे।
आज के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय और उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने सभी खिलाड़ियों को मेडल भेट किए।

उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। समापन अवसर पर अतिथि महेंद्र कुमार जैन, राष्ट्रीय संगठन मंत्री भारतीय जैन मिलन, शीला जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 2, सीए प्रभात चोपड़ा, चेयरमेन यंग इंडियंस ग्वालियर, भरत भागचंदानी, वाइस चेयरमेन यंग इंडियंस ग्वालियर, देवराज हॉस्पिटल से गिरिराज धाकड़, ए वीएन गुलाब सिंह धाकड़ एवं समाजसेवी संजय खंडेलवाल, अभिजीत शाह जी, राजेश जैन बंटी, कमलेश जैन और अनेकों गणमान्य नागरिक और खिलाड़ी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि सामाजिक न्याय मंत्रालय हमेशा दिव्यांगजन खिलाड़ियों के साथ रहेगा। उनकी मूलभूत और आवश्यक सुविधाओं की जरूरतों को पूरा करेगा। उन्होंने खिलाड़ियों की सराहना की और कहा कि हम इनके जज्बे को सलाम करते है,साथ ही कहा कि ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया एम पी चैप्टर ने मध्यप्रदेश के दिव्यांगजन खिलाड़ियों के लिए जो बीड़ा उठाया है वह एक अच्छा कदम है,इससे प्रदेश के अच्छे खिलाड़ी चयन शिविर से निकल कर आयेगे और एक मध्य प्रदेश की अच्छी टीम का निर्माण होगा।

भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र जैन एडवोकेट ने भी सभी की प्रशंसा की और कहा की यदि ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया एम पी चैप्टर दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए इसी तरह कम करता रहेगा तो ये खिलाड़ी जरूर आगे बढ़ेंगे साथ ही भारतीय जैन मिलन हमेशा आपके साथ है।
शीला जैन ,राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 2 ने अपने संदेश में सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा की जैन समाज और हमारा संगठन सदा आपके साथ है।
समारोह में नेशनल कॉर्डिनेटर और कोषाध्यक्ष ज्योति वर्मा ने चयन शिविर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला ।
उन्होंने बताया कि इन सात दिनों में किस तरह से चयन शिविर में खिलाड़ियों का तैयार किया गया और उनके मैच करवाए गए।
इन्हीं खिलाड़ियों में से चयन कर मध्यप्रदेश की टीम बनाई जाएगी। ज्योति वर्मा ने मंत्री श्री कुशवाहा से भोपाल में एक आवासीय व्यवस्था और एक मैदान की की मांग रखी ।
सचिव डॉ मनीष चौधरी ने सात दिनों तक चले शिविर और टूर्नामेंट में पधारे सभी पदाधिकारियों,खिलाड़ियों और परिसर के समस्त स्टाफ और सीडीएस की ज्वाइन डायरेक्टर सुश्री पल्लवी राय,समन्वयक उज्जवला राव, कार्यक्रम में सहयोगी रही ग्वालियर की टीम का आभार व्यक्त किया।
ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया एम पी चैप्टर के संयोजक एवं प्रवक्ता डॉ राजीव जैन ने बताया कि इस शिविर के समापन के बाद भी खिलाड़ियों की गतिविधिया चलती रहेगी। अगला कैंप भोपाल में आयोजित कर मध्यप्रदेश की टीम का चयन किया जाएगा, साथ ही दिसंबर से जनवरी के बीच होने वाले इंटरनेशनल टूर्नामेंट की तैयारी की जाएगी।
– अमिताभ पाण्डेय





