राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

नई दिल्ली।  

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने आज फिल्मी दुनिया के सितारे शाहरुख खान को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह के दौरान सम्मानित किया।

फिल्मों में अभिनय के दौरान अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर हीरो शाहरुख को फिल्म ‘जवान’ (2023) के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया। यह उनके 33 साल लंबे करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है । गौरतलब है कि अब तक शाहरुख ने अनगिनत हिट फिल्में दी हैं और देश-विदेश में कई बड़े पुरस्कार जीते हैं, लेकिन राष्ट्रीय पुरस्कार पहली बार उनके नाम हुआ है। 

उनके फैंस भी इस ऐतिहासिक पल को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं । 

आपको बताना जरूरी है कि फिल्म स्टार शाहरुख पहले भी कई बार अपनी शानदार अदाकारी के लिए सराहे गए हैं। वे फिल्मफेयर जैसे बड़े अवॉर्ड्स कई बार जीत चुके हैं, मगर यह नेशनल अवॉर्ड उनके करियर की उपलब्धियों को एक नए मुकाम पर ले जाता है।

 इससे पहले उन्हें पद्मश्री सम्मान भी मिल चुका है और दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग ने उन्हें सुपरस्टार बनाया है। आज 23 सितम्बर 2025 को राष्ट्रपति भवन में मिला यह सम्मान उनकी मेहनत, जुनून और लगातार दर्शकों से जुड़े रहने का सबसे बड़ा सबूत है।

इन दिनों शाहरुख खान फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। आज उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेते हुए अपना बेस्ट एक्टर का प्रतिष्ठित अवॉर्ड लिया । अवॉर्ड लेने के तुरंत बाद वह शूटिंग पर लौट गए, जो उनके काम के लिए समर्पण और इस सम्मान की अहमियत को दिखाता है।

बीते बरसों में चर्चित रही फिल्म ‘ जवान ‘ में शाहरुख खान की भूमिका शानदार थी, और यह सम्मान वाकई सही मायनों में उनके हक का था। एटली द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘जवान’ में नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण भी अहम किरदारों में थे। शाहरुख का फिल्म में प्रदर्शन दर्शकों ही नहीं बल्कि आलोचकों द्वारा भी खूब सराहा गया है।

 फिल्मी दुनिया की गतिविधियों के बारे में जानकारी रखने वाली गुरप्रीत कौर ने अपनी खबर को बताया कि फिल्म स्टार शाहरुख खान ने हाल ही में अपने बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी डेब्यू वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में एक खास कैमियो किया है। जबकि दूसरी तरफ वह अपनी अगली बड़ी फिल्म किंग के लिए तैयार हो रहे हैं, जो सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। बता दें कि इस फिल्म में सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं। साथ ही शाहरुख फिर से दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। किंग साल 2026 में रिलीज होने वाली है और फैंस इसमें शाहरुख को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Related Posts

केन्द्रीय मंत्री डॉ मुरुगन ने मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट की 

भोपाल। केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने आज भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंट की।  मुख्यमंत्री निवास पर हुई मुलाकात के दौरान मध्यप्रदेश के विकास से…

एनएचएआई राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए नेटवर्क सर्वेक्षण वाहन तैनात करेगा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों के सफर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, NHAI 23 राज्यों में नेटवर्क सर्वेक्षण वाहन (NSV) तैनात करेगा, जो राष्ट्रीय राजमार्गों के विभिन्न…