बाबा साहब अंबेडकर और भारतीय संविधान के सम्मान में जन जागरण अभियान चलाएगी कांग्रेस

भोपाल।

कांग्रेस नेताओं ने ग्वालियर शहर के उच्च न्यायालय परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापना को लेकर उत्पन्न विवाद और भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में उनके योगदान को नकारने के प्रयासों पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

इस संबंध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।

 इस मौके पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और विधायक फूल सिंह बरैया ने पत्रकारों से चर्चा की । 

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि ग्वालियर उच्च न्यायालय परिसर में बाबा साहब की मूर्ति स्थापना पर विवाद उत्पन्न करना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा लगता है कि सोची-समझी साजिश के तहत संविधान के निर्माता के योगदान पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

कांग्रेस इस मुद्दे पर जनता के बीच मजबूती से अपनी बात रखेगी और बाबा साहब के सम्मान की रक्षा करेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा और आरएसएस बाबा साहब का अपमान करने की साजिश रच रहे हैं।ग्वालियर में पोस्टर के माध्यम से यह प्रचार किया जा रहा है कि बाबा साहब संविधान के निर्माता नहीं थे। श्री पटवारी ने बताया कि बाबा साहब और संविधान के सम्मान में कांग्रेस व्यापक जन जागरण अभियान चलाएगी‌। इसके तहत 23 जून को घर-घर संपर्क किया जाएगा। 24 जून को गरीब बस्तियों में संविधान पर चर्चा और भोज का आयोजन होगा। 25 जून को ग्वालियर में सभी वरिष्ठ नेता उपवास पर बैठेंगे।

पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बाबा साहब को उनके दलित वर्ग से होने के कारण निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेस की नीति सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की है, जबकि भाजपा वोट के लिए समाज को बांटती है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद और पूर्व दिग्विजय सिंह ने कहा कि बाबा साहब को संविधान सभा का अध्यक्ष बनाए जाने का निर्णय गांधी जी की सलाह पर लिया गया, ताकि उत्पीड़ित वर्ग का प्रतिनिधित्व हो।बी.एन. राव केवल सलाहकार थे, न कि संविधान सभा के सदस्य। उनके नाम पर बाबा साहब के योगदान को नकारना गलत है।

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि बाबा साहब के लिए अपमानजनक शब्दों का उपयोग और संविधान को बदलने की बात दुर्भाग्यपूर्ण है।बाबा साहब ने कहा था कि संविधान अच्छा होने के बावजूद गलत हाथों में ठीक नहीं चल सकता।बी.एन. राव को संविधान का निर्माता बताकर बाबा साहब का अपमान किया जा रहा है।

पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ नेताओं नेताओं ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और भारतीय संविधान के सम्मान की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी। हमारा अभियान संविधान की रक्षा और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का संदेश देगा।

 पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री और मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक , संगठन महामंत्री डॉ संजय कामले भी उपस्थित रहे।

– अमिताभ पाण्डेय

Related Posts

गुरु पूर्णिमा के साथ ही 10 जुलाई को मनेगा धर्म चक्र प्रवर्तन दिवस

 गुरु पूर्णिमा – आषाढ़ पूर्णिमा का पर्व आगामी 10 जुलाई को परम्परागत श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धालु अपने गुरु का वंदन,पूजन करेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश…

एच सी एल फाउंडेशन ने एन जी ओ की ग्रांट को बढ़ाया

भोपाल।  भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा जनता के कल्याण के लिए जो योजनाएं चलाई जाती है उनको सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में एनजीओ महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।  हमारे देश में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *