मध्यप्रदेश के कई अंचलों में कड़ाके की ठंड बढ़ने के साथ कटनी में तापमान लगातार गिर रहा है। इसी को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव प्वाइंटों की संख्या बढ़ाई है, ताकि देर रात सड़कों पर रहने वाले मजदूर, रिक्शा-ठेला चालक, फुटकर व्यवसायी और राहगीरों को राहत मिल सके। जिला चिकित्सालय परिसर, रेलवे स्टेशन तिराहा, स्टेशन रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर, बस स्टैंड और रैन बसेरा सहित विभिन्न स्थलों पर लकड़ी उपलब्ध कराई जा रही है। निगम आयुक्त ने अमले को रात्रि-कालीन गश्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। तीव्र शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर ने जिले के सभी विद्यालय अब सुबह 9 बजे के बाद संचालित करने के आदेश दिए हैं।
नये साल में प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लें हम
ApniKhabarआज से नया साल शुरू हो रहा है। नववर्ष का पहला दिन संकल्प लेने का दिन होता है। अब जरूरत इस बात की प्रकृति के संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया…





