प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का विधायक अजय सोलंकी ने किया उद्घाटन

ApniKhabar

हिमाचल प्रदेश : जिला सिरमौर की विकास खण्ड नाहन की ग्राम पंचायत कालाअंब में विधायक विधानसभा क्षेत्र नाहन अजय सोलंकी ने स्वच्छ भारत मिशन फेस-2 के अंतर्गत 16 लाख रुपये से निर्मित जिला सिरमौर की प्रथम क्रियाशील प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का उदघाटन किया।

इस अवसर पर विधायक नाहन अजय सोलंकी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य को स्वच्छ रखने के लिए लगातार प्रयासरत है तथा पंचायत स्तर पर कूडा व प्लास्टिक के प्रबंधन के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके लिए पंचायतों में स्वयं सहायता समूहों, महिला मंडल व युवा मंडलों के सहयोग से प्लास्टिक एकत्रित कर संयत्रों के माध्यम से उचित निष्पादन किया जा रहा है।

विधायक ने कहा कि स्वच्छता के प्रति हमें जागरूक होना होगा और समाज को स्वच्छ रखना हमारा दायित्व है ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को साफ व स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध करवा सके। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शगुन स्वयं सहायता समूह सैनवाला, आशा स्वयं सहायता समूह मोगीनंद, प्रधान ग्राम पंचायत सलानी कटोला अनीता को अधिक मात्रा में प्लास्टिक एकत्रित करने पर फूलों का गमला देकर सम्मानित किया।

इसके पश्चात उन्होंने प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्रीकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर नाहन विकासखंड की विभिन्न पंचायतों के लिए रवाना किया। जिसके उपरांत उन्होंने उपस्थित लोगों की समस्याओं को भी सुना। जिला विकास अधिकारी द्धिज गोयल ने इस अवसर पर अपने विचार सांझा करते हुए लोगों से स्वच्छता को अपनाने का आह्वान किया तथा स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए अपना सम्पूर्ण सहयोग देने को कहा।

खंड विकास अधिकारी नाहन अंजली गर्ग ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथि गणों का स्वागत किया और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई की जानकारी देते हुए कहा कि इस इकाई के स्थापित होने से नाहन विकास खंड की  35 पंचायतों तथा औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से निकलने वाले प्लास्टिक का उचित प्रबंधन होगा। इस इकाई में एकत्रित प्लास्टिक को परिवर्तित कर पुनः उपयोग में लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस इकाई के स्थापित होने से क्षेत्र में प्लास्टिक से छुटकारा मिलेगा तथा इसके अपशिष्ट को लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण तथा उद्योगों के अन्य उपयोग में लाया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान कालाअंब रेखा चौधरी, विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

Related Posts

नये साल में प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लें हम 

ApniKhabar

ApniKhabarआज से नया साल शुरू हो रहा है। नववर्ष का पहला दिन संकल्प लेने का दिन होता है। अब जरूरत इस बात की प्रकृति के संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया…

हर शहर में सीवरेज योजना की जांच हो: सकलेचा 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल । इंदौर में गंदे पानी से हुई मौत के लिए राज्य शासन जिम्मेदार है। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए आयोग का गठन किया जाना चाहिए। यह…