
भोपाल।
बेहतर रिश्ते की तलाश के लिए विवाह योग्य युवक – युवतियों के परिचय सम्मेलन का आयोजन मंसूरी समाज ने किया। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में मंसूरी समाज के परिवारजनों ने हिस्सेदारी की । यह आयोजन विगत 31 अगस्त 2025 की सुबह 11:00 से 4:00 बजे तक चांदनी मैरिज गार्डन, डी.आई.जी. बंगला, शासकीय जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल के सामने भोपाल में हुआ।
ऑल इंडिया मंसूरी समाज की मध्य प्रदेश ब्रांच द्वारा किए गए इस कार्यक्रम के दौरान मंसूरी समाज के शादी लायक युवक/ युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया । परिचय देते हुए उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता और घर परिवार, कारोबार की जानकारी भी दी।
इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट सहित अन्य राज्यों के 200 से अधिक युवक- युवतियों ने उपस्थिति दर्ज़ कराई।
शादी लायक समाज के युवक/युवतियों ने अपने लिए एवं अभिभावकों ने अपने बेटा बेटी,भाई बहनों के लिए अच्छा रिश्ता तलाश किया।
इस आयोजन में मंसूरी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व उपाध्यक्ष भोपाल विकास प्राधिकरण मोहम्मद एहसान मंसूरी, शेख़ अज़ीज़ मंसूरी ,प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश सरपरस्त अब्दुल अज़ीज़ कासमी ने युवाओं को बेहतर जिंदगी इस्लामी तरीके पर गुजारने की समझाइश दी और दुआओं से नवाजा।
सम्मेलन का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता, एडवोकेट आदिल रज़ा मंसूरी प्रदेश उपाध्यक्ष और मोहम्मद सलीम खान मंसूरी प्रदेश महासचिव ने किया। सम्मेलन में भोपाल जिला अध्यक्ष, रायसेन जिला अध्यक्ष फारूक मंसूरी, सागर जिला अध्यक्ष महबूब मंसूरी,
आर.के. मंसूरी, मुजफ्फर मंसूरी, डॉक्टर अज़ीज़ मंसूरी, इमरान मंसूरी भोपाल जिला अध्यक्ष, इकराम मंसूरी, शेख महफूज मंसूरी, अब्बास मंसूरी,मुश्ताक मंसूरी, साबिर मंसूरी सहित अन्य पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।
इस बारे में सामाजिक कार्यकर्ता, एडवोकेट आदिल रजा मंसूरी ने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसे परिचय सम्मेलन मध्यप्रदेश के अन्य शहरों में भी आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक मंसूरी समाज देश – प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है। हम स्वदेशी वस्तुओं को दैनिक जीवन में अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील नागरिकों से करते हैं और खुद भी इस पर अमल करते हैं।
– अमिताभ पाण्डेय